स्थिति : नया भवन बन गया है लेकिन पुराने भवन में भर मरीजों की भीड़ लगी रहती है। पुराने भवन में जांच, सोनोग्राफी के साथ ऑपरेशन थिएटर, प्रसूती वार्ड और अन्य क्लीनिक हैं। यह भवन कई जगह से जर्जर हो चुके हैं, बिजली की लाइनें खुली होने से हादसे की संभावना बनी रहती है। हालांकि अस्पताल प्रबंधन का मानना है कि नए भवन बनने से पुराने भवन का भार कम हो गया है।