1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमान जी की जाति को लेकर बापू ने दिया जबाब, कहा- हिंदुओं को तोड़ने की राजनीति कर रही भाजपा

हनुमान जी की जाति को लेकर बापू ने दिया जबाब, कहा- हिंदुओं को तोड़ने की राजनीति कर रही भाजपा

2 min read
Google source verification
caste-religion of Hanuman ji

caste-religion of Hanuman ji

भोपाल, हनुमान जी की जाति को लेकर एक बार फिर नई बहस शुरू हो गई है। राम जन्मभूमि निर्माण न्यास के आचार्य देव मुरारी बापू ने ने कहा कि हनुमानजी दलित नहीं ब्राह्मण है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मूर्ख बता कर कहा कि योगीराज मूर्ख व्यक्ति हैं जो हनुमान जी को दलित कह रहे हैं शायद उन्होंने शास्त्रों का पाठ नहीं किया शास्त्रों को साफ लिखा है कि हनुमानजी ब्राह्मण कुल मे जन्मे थे।

देव मुरारी बापू ने कहा कि भाजपा अब हिंदुओं को तोड़ने की राजनीति कर रही है. जिसको हम सफल नहीं होने देंगे. अब साधु समाज ने भाजपा से पूरी तरह किनारा कर लिया है. अगर भाजपा के बड़े नेता और योगी आदित्यनाथ माफी नहीं मांगते हैं तो वे उनके खिलाफ याचिका दायर करेंगे और पूरे देश में भाजपा विरोधी मुहिम चलाकर उनको 2019 चुनाव हरवाएंगे.

जाति-धर्म को लेकर चल रही बहस

इसके पहले हनुमान जी के जाति-धर्म को लेकर चल रही बहस में भाजपा एमएलसी बुक्कल नवाब ने हनुमान जी को मुसलमान बता डाला था। उधर, भाजपा के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने विधानसभा की कार्यवाही के दौरान उन्हें जाट बता दिया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनावी भाषण में हनुमान जी को कथित तौर पर दलित बताए जाने के बाद शुरू हुई इस बहस में शामिल होते हुए राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नंद कुमार साय ने कहा था कि हनुमान जी दलित नहीं आदिवासी हैं।

उन्होंने दावा भी किया था कि आदिवासियों में हनुमान गोत्र भी होता है। इस बीच बुधवार को यहां लखनऊ में भाजपा के ही एमएलसी बुक्कल नवाब ने उन्हें मुसलमान बताया तो कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने उन्हें जाट बताया। उधर विश्व हिन्दू परिषद ने बुक्कल नवाब के बयान को मुस्लिमों के लिए संदेश बताया है।

राम मंदिर को लेकर दे रहे विवादित बयान

प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद सपा छोड़कर भाजपा में आए बुक्कल नवाब इससे पहले राम मंदिर को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं। हालांकि वह अयोध्या के अधिग्रहीत परिसर में विराजमान रामलला को सोने का मुकुट भेंट करने की बात भी करते रहे हैं। बुधवार को विधान परिषद सत्र के दौरान विधान भवन परिसर में ही मीडियाकर्मियों से बातचीत में उन्होंने हिन्दुओं के आराध्या हनुमान जी को लेकर विवादित बयान दे दिया।