
कोरोना और इनफ्लुएंजा को लेकर मध्य प्रदेश में अलर्ट, सरकार ने जारी की एडवाइजरी
भारत में कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। यानी देश में संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। शनिवार को सामने आई रिपोर्ट पर गौर करें तो मात्र 24 गंटों के भीतर देशभर में कोरोना के 1,590 नए मामले सामने आए हैं। ये आंकड़ा बीते 146 दिनों में सबसे अधिक है। वहीं, देशभर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 8,601 पर पहुंच गई है। वहीं पॉजिटिविटी रेट भी 1.33 फीसद दर्ज किया जा रहा है। जबकि, साप्ताहिक संक्रमण दर 1.23 फीसद पहुंच गई है। हाल ही में केंद्र सरकार ने इस बारे में 10 और 16 मार्च को राज्यों को इस बारे में एडवाइजरी जारी की थी। अब सरकार की गाइडलाइन के बाद में मध्य प्रदेश सरकार ने भी कोरोना और इनफ्लुएंजा से बचाव के लिए संयुक्त एडवाइजरी जारी कर दी है।
सूबे के स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी के अनुसार, देश में मध्य फरवरी के बाद से कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। देश के कुछ राज्यों में सक्रिय कोरोना के मामले लगातार दर्ज होने लगे हैं। केरल में 26.4 फीसदी, महाराष्ट्र में 21.7, गुजरात में 13.9, कर्नाटक में 8.6 और तमिलनाडु में 6.3 प्रतिशत मामले दर्ज हो रहे हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं।
राज्य सरकार की सलाह
इसपर, मध्य प्रदेश सरकार की ओर से प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, इनफ्लुएंजा और कोविड - 19 के सिमटम्स लगभग एक जैसे हैं। ऐसे में प्रदेशवासियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी जाती है। खास तौर पर हाथ की स्वच्छता के साथ ही सामुदायिक जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया जाना चाहिए। खासतौर पर गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों और बुजुर्गों को भीड़भाड़ और बंद स्थानों से बचने की बा कही गई है। डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ के साथ साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ रोगियों और उनके तीमारदारों को भी मास्क पहनने की नसीहत दी गई है।
राज्य सरकार की एडवाइजरी
राज्य सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी में भीड़भाड़ और बंद जगहों पर मास्क पहनने, छींकते या खांसते समय नाक और मुंह को ढंकने और रूमाल या टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करने को कहा गया है। लोगों से हाथों को बार-बार धोने और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से परहेज करने की सलाह दी गई है। अस्पतालों को कोरोना जांच को बढ़ावा देने को भी कहा गया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारियों को दवाओं, बेड्स एवं आईसीयू बेड्ड समेत अस्पताल की तैयारियों का जायजा लेने के निर्देश भी दिए गए हैं।अस्पतालों से टीकाकरण पर जोर देने को कहा गया है।
Published on:
26 Mar 2023 09:34 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
