15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना से मचा हाहाकार, क्या फिर लौटेंगी पाबंदियां ! अलर्ट मोड पर सरकारें

चीन में फिर कोरोना का कहर; 60 फीसदी आबादी पर मंडराया खतरा, भारत सुरक्षित....

2 min read
Google source verification

भोपाल। चीन में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामले दुनियाभर में एक बार फिर चिंता का विषय बन रहे हैं। चीन के अस्पतालों में मरीजों की संख्या में 95% तक इजाफा हुआ है। अस्पतालों में शवों को रखने के लिए जगह कम पड़ गई है। अमरीकी विशेषज्ञ एरिक फेगल-डिंग ने दावा किया है कि तीन माह में चीन की 60% आबादी संक्रमित हो जाएगी। उन्होंने चीन में लाखों लोगों की मौत की आशंका जताते हुए दावा किया कि दुनिया की 10% आबादी संक्रमित होगी। चीन में ओमीक्रॉन का सबवेरिएंट बीएफ.7 कहर बरपा रहा है। वहीं कोरोना से भारत सुरक्षित है। वहीं भारत में विशेषज्ञों का कहना है कि तीन चरण के वैक्सीनेशन के बाद करोना की स्थिति नियंत्रण में है।

नए वेरिएंट का चलेगा पता

हालांकि चीन में बने हालात को देखते हुए भारत सरकार (Indian Government) भी देखते हुए सतर्क हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) आज कोरोना पर हाई-लेवल मीटिंग (High Level Meeting) कर रहे है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कई बड़े अफसर शामिल हैं। बीते दिन ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा कि कोरोना के दर्ज हो रहे मामलों का सैंपल INSACOG (Indian SARS-CoV-2 Genomics Consortium) प्रयोगशाला भेजा जाएं, जिससे ये पता चल सके कि कोरोना का कोई नया वेरिएंट तो नहीं। वहीं अगर नया वेरिएंट सामने आता है तो उसे ट्रैक किया जा सके।

भारत में नहीं होगी चीन जैसी स्थिति

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के पूर्व निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि भले ही चीन में कोविड-19 मामलों में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है, लेकिन भारत में प्राकृतिक संक्रमण और वैक्सीन कवरेज की उच्च दर के कारण समान स्थिति नहीं देखी जा सकती है। मध्यप्रदेश में भी सरकार अलर्ट मोड पर है। बीते दिनों कोरोना के 552 सेंपलों की जांच में दो नए मरीज सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या छह हो गयी है। राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में 552 सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें कोरोना संक्रमण के दो नए मरीज सामने आए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल छह सक्रिय मरीज हैं, वहीं संक्रमण दर 0.36 प्रतिशत और रिकवरी रेट 98.70 प्रतिशत रही है।

ये है आकड़ा

पिछले एक हफ्ते में दुनिया में कोरोना के 36 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. इन 7 दिनों में 10 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. चीन के अलावा अर्जेंटीना, ब्राजील और जापान में मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 7 दिनों में अकेले जापान में 1055578 केस मिल चुके हैं. वहीं, दक्षिण कोरिया में 460,766, फ्रांस में 384184, ब्राजील में 284,200, अमेरिका में 272,075, जर्मनी में 223,227, हांगकांग में 108577, चीन के पड़ोसी ताइवान में 107381 मामले पाए गए हैं।

आपूर्ति शृंखला हो सकती है प्रभावित

चीन में कोरोना का असर दुनिया में देखने को मिल सकता है। चीन में उत्पादन पर असर पड़ता है तो भारत के फार्मास्यूटिकल, इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल जैसे उद्योग प्रभावित होंगे। भारत के निर्यात व निवेश में गिरावट आ सकती है। राहत की बात यह है कि भारतीय कंपनियां चीन आधारित आपूर्ति शृंखला में अधिक भागीदार नहीं है।