16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona is Back: कोरोना आ रहा वापस, जानें सरकार के निर्देश और राज्य सरकार की तैयारी

Corona Case In MP: केंद्र की मोदी सरकार ने दोबारा कोविड केस सामने आने के बाद से मध्यप्रदेश सरकार को भी कोरोना के नए वेरियंट को दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिसे देखते हुए प्रदेश के कई जिलों के कलेक्टर्स ने कुछ विशेष आदेश भी जारी किए है।

3 min read
Google source verification
corona_in_india_update.jpg

Corona is Back: विश्व में एक बार फिर चीन सहित दुनिया के कुछ देशों में कोरोना (Corona cases in India) के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में अपने देश को लेकर भारत सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गयी है। जिसके चलते सरकार की ओर से तमाम राज्यो को निर्देश (Government Instructions For Covid) जारी किए हैं और लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन (Corona is back) करने के लिए कहा है। साथ ही सरकार ने यात्रियों के लिए कोरोना की जांच (Corona report) अनिवार्य कर दी है।

ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) को भी कोरोना के नए वेरियंट को लेकर ध्यान रखने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। ऐसे में मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj Singh) भी सर्तक हो गयी है, जिसके बाद एक ओर जहां मप्र के ग्वालियर में जिला प्रशासन ने एडवायजरी जारी करते हुए आम लोगों को भीड़ वाली जगहों पर मास्क का उपयोग (Corona is back) करने की सलाह देने के अलावा लक्षण दिखने पर जांच (Corona report) कराने के साथ ही पॉजिटिव होने पर होम आइसोलेशन में रहने की सलाह देने के साथ ही, अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट एवं आवश्यक उपकरण तैयार रखने के निर्देश दिए।

वहीं इंदौर में इंदौर हवाईअड्डा प्रबंधन ने इंदौर कलेक्टर को पत्र लिख जांच (Corona is back) करवाने के लिए टीम भेजने के लिए कहा है। दरअसल अब शनिवार, 24 दिसंबर से इंदौर एयरपोर्ट पर आने वाली दुबई उड़ान के दो प्रतिशत यात्रियों की कोरोना जांच (Corona report) होगी। जिसके चलते ही ये पत्र इंदौर कलेक्टर को भेजा गया है। इन दो प्रतिशत यात्रियों का चयन एयर इंडिया के स्टाफ द्वारा रेंडमली किया जाता है।

ज्ञात हो कि मप्र की एकमात्र सीधी इंटरनेशनल उड़ान शनिवार को आती है और सोमवार को रवाना होती है। कोरोना की पिछली तीन लहरों के दौरान भी दुबई से आने और जाने वाले यात्रियों की हवाईअड्डे पर जांच (Corona report) की जा रही थी। साथ ही उन्हें 36 घंटे पहले की कोरोना रिपोर्ट (Corona is back) भी देनी होती थी।

बताया जाता है कि चीन सहित कुछ अन्य देशों में कोरोना वायरस के नए वैरियंट (Corona is back) के फैलने के बाद भारत सरकार भी चितिंत है। वह कोई जोखिम नहीं लेना चाहती और इस मामले को लेकर सतर्कता बरत रही है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच (Corona is back) कराई जा रही है। प्रदेश के साथ इंदौर शहर भी अलर्ट पर है। जिसके चलते सतर्कता (Corona report) के तौर पर सभी स्तरों पर निगरानी रखी जा रही है।

ऐसे समझें मध्य प्रदेश में कोरोना केस
इस समय मध्यप्रदेश में सिर्फ 7 कोरोना के एक्टिव केस दर्ज हैं। वहीं पिछले 24 घण्टे में मध्यप्रदेश में कोरोना का एक भी नया पॉजिटिव केस (Corona is back) नहीं मिला है, ऐसे में प्रदेश के 52 जिलों में एक भी पॉजिटिव मरीज (Corona report) नहीं मिलना मप्र के लिए राहत की खबर है। वहीं सरकार और प्रशासन की तरफ से 24 घण्टे में 100 सैम्पल की जांच की गई थी, बावजूद इसके केंद्र सरकार के भेजे दिशा निर्देश का पालन करवाने के लिए राज्य सरकार एक्टिव मोड में दिख रही है।

मध्यप्रदेश को मिले ये निर्देश ?
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को केन्द्र सरकार का पत्र मिला है, जिसमें कहा गया कि कोरोना के नए वैरियंट (Corona is back) की राज्य में जांच बढ़ा दें। ऐसे में इसके लिए राज्य के सभी जिलों के सीएमएचओ को निर्देश भेज दिए गए हैं। यदि राज्य में कोई कोरोना का पॉजिटिव केस (Corona report) मिलता है, तो उसकी जीनोम सीक्वेसिंग करा ली जाए। कहा गया है कि ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट को हम सैंपल भेजेंगे, ताकि कोरोना के नए वैरिएंट (Corona is back) का पता चल सके। इसके लिए केन्द्र सरकार ने देश के सभी राज्यों को अलर्ट कर दिया है।

सरकार ने लोगों को मास्क पहनने की दी सलाह
स्वास्थ विभाग ने लोगों को भीड़भाड वाली जगहों पर मास्क (Corona is back) पहनकर जाने की सलाह दी हैं. आपको बता दें बीएफ .7 वैरिएंट 18 में से 10 लोगों को संक्रमित करने में सक्षम है। बताया जा रहा है कि बीएफ .7 (Corona is back) के भारत में भी चार केस (Corona report) मिल चुके हैं। इससे संक्रमित दो - दो मरीज गुजरात और ओडिशा में मिले हैं। बीएफ .7 को ओमिक्रॉन के वेरिएंट बीए .5 का ही सब वैरिएंट बताया जा रहा है, ऐसे में इसे लेकर भारत भी अलर्ट मोड पर आ चुका है।

बीएफ .7 वैरिएंट के ऐसे समझें लक्षण
बीएफ .7 वैरिएंट से श्वसन तंत्र का उपरी हिस्सा प्रभावित (Corona is back) हो जाता है। बुखार, खांसी, गले में खराश, नाक बहना, शरीर में कमजोरी आदि इसके लक्षण हैं। दरअसल पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं आया है और राज्य में कुल एक्टिव केस सात हैं। वहीं प्रदेश में 100 लोगों का सैंपल (Corona report) लिया गया, जिसमें एक भी पॉजिटिव नहीं निकला।