
Corona's new guide line
भोपाल। मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रफ्तार 7 दिन में दोगुनी हो गई है। बढ़ते कोरोना संक्रमण (coronavirus) के चलते सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जी हां अब हर रविवार से बैतूल, छिंदवाड़ा, रतलाम और खरगोन में भी इंदौर, भोपाल, जबलपुर की तरह लॉकडाउन रहेगा। इस तरह अब रविवार को सात शहरों में लॉकडाउन शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा। वहीं कोरोना को लेकर सरकार ने नई गाइडलाइन भी जारी की हैं। जानिए क्या हैं गाइडलाइन...
- भोपाल-इंदौर में गुरुवार से बैठकर खाने के लिए रेस्टोरेंट बंद हो जाएंगे।
- शहर में सभी स्वीमिंग पूल, क्लब, जिम और सिनेमाघर फिर से बंद हो जाएंगे।
- सरकार ने भोपाल, इंदौर, जबलपुर, छिदंवाड़ा, बैतूल, खरगोन और रतलाम में स्कूल-कॉलेज पूरी तरह बंद करने के निर्देश दिए हैं। इन जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी से कहा गया है कि वे चाहें तो शनिवार रात 8 बजे से लॉकडाउन लगा सकती हैं।
- गाइडलाइन के मुताबिक जिन जिलों में हफ्ते में औसत 20 से कम केस रोज मिल रहे हैं, वहां किसी तरह की पाबंदी नहीं रहेगी।
- शादी समारोह में 50 और शव यात्रा में 20 से अधिक लोगों के शामिल होने पर रोक रहेगी।
- उठावना, मृत्यु भोज आदि कार्यक्रमों में भी 50 से अधिक लोग सम्मिलित नहीं हो सकेंगे।
Published on:
25 Mar 2021 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
