
भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते जान गवांने वाले लोगों के परिवार को चार-चार लाख का सहायता देने की मांग प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने की है। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सीएम शिवराज से मांग की है कि कोरोना से हुई मौत को आपदा से हुई मौत माना जाए।
कमलनाथ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर यह मांग की है। पत्र में कमलनाथ ने लिखा है कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह हो गई है । प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 6 लाख से अधिक हो चुकी है और अनेक प्रदेशवासी असमय काल कवलित हो चुके हैं | परिजन की असमय मृत्यु होने के कारण अनेक परिवार आज असहाय हो गये हैं। परिवार के मुखिया अथवा आय उपार्जन करने वाले व्यक्ति की मृत्यु से परिवार की आय समाप्त हो गई है और उनका जीवनयापन कठिन हो गया है । आज ऐसे परिवारों को राहत की अत्यंत आवश्यकता है ।
राजस्व पुस्तक परिपत्र का दिया हवाला
मध्यप्रदेश में प्राकृतक आपदाओं एवं अन्य दुर्घटनाओं से जनहानि होने पर राजस्व पुस्तक परिपत्र 6(4) के अन्तर्गत मृतक के आश्रितों को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रावधान है । इस परिपत्र का मुख्य उद्देश्य आपदाग्रस्त परिवार को आर्थिक सहायता एवं राहत दिया जाना है | वर्तमान परिस्थितियों में इस परिपत्र में संशोधन कर, कोरोना से मृत्यु को आपदा मान्य किया जाकर, राहत दिया जाना उचित प्रतीत होता है ।
पत्र में कमलनाथ ने लिखा है कि कोरोना से मृत्यु के प्रकरणों में आश्रितों को सहायता राशि प्रदान किये जाने हेतु राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) में आवश्यक संशोधन करने का कष्ट करें ताकि कोयरोना की इन विपरीत परिस्थितियों में आपदाग्ग्रस्त परिवारों को राहत एवं संबल प्राप्त हो सके। पूर्व सीएम कमलनाथ के पत्र के बाद सरकार की ओर से अभीतक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
Published on:
07 May 2021 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
