22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना की फेक खबरों से रहें दूर, WHO के इस वॉट्सऐप नंबर से पाएं सही जानकारी

कोरोना को लेकर तरह-तरह की खबरें वायरल हो रही हैं, उनसे सावधान रहें.....

2 min read
Google source verification
photo6321189255887563194.jpg

coronavirus

भोपाल। पूरी दुनिया में कोरोना ने हाहाकार मचा के रखा हुआ है। वहीं अब इसके आंकड़े भी डराने वाले है। इसका संक्रमण दिन पर दिन गंभीर होता जा रहा है। आपको बता दें कि देश में 24 घंटों के अंदर 80 नए मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में सबसे बुरा हाल है। यहां पर 74 पॉजिटिव मामले मिले हैं। इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के 347 मामलों की पुष्टि हो गई है। अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं बात अगर मध्यप्रदेश की करें तो जबलपुर में भी चार मामले सामने आ चुके हैं। इन सब के बीच में सोशल मीडिया पर कई तरीके के अफवाहों के मैसेज भी चल रहे हैं। इस समय सभी को सतर्कता बरतते हुए किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देना है। अफवाहों से दूर रहने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ ने एक हेल्प डेस्क लॉन्च किया है। वॉट्सऐप के जरिए आप कोरोना वायरस से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं। दो नेशनल हेल्पलाइन नंबर्स जारी किए गए हैं। जो कि +91 11 23978046 और 1075 है।

वहीं सरकार ने वॉट्सऐप के लिए चैटबॉट बनाया है। इसे MyGov Corona Helpdesk का नाम दिया गया है। ये लोगों को कोविड-19 से जुड़ी सही जानकारी देगा। साथ ही यहां पर रियल टाइम जवाब मिलेगा। इसके लिए आपको आपके मोबाइल पर 9013151515 को सेव करना होगा।

आप इसे किसी भी नाम से सेव कर सकते हैं जैसे - CornonaVirus Help Desk. इसके बाद आप इस नंबर को वॉट्सऐप चैटबॉक्स पर खोल लीजिए और कोरोना वायरस से जुड़े कोई भी सवाल लिख कर सेंड कर सकते हैं। साथ ही इसमें ऑटोमैटेड रिप्लाई में एक लिस्ट है। इस लिस्ट में क्वेरीज दी गई हैं। आप इनमें से कोई भी क्वेरी चुन कर इसी चैट में सेंड कर सकते हैं।

WHO का WhatsApp चैनल

WHO भी आपको कोरोना से जुड़ी सभी जानकारी को बताएगा। इसके लिए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने वॉट्सऐप पर ऑफिशियल चैनल जारी किया है। जिसमें यूजर्स फोन में +41798931892 नंबर को अपने कॉन्टैक्ट में ऐड कर सकते हैं और WHO के साथ चैट कर सकते हैं। ये आपको दुनियाभर में महामारी के आंकड़े, टिप्स, कोरोना से जुड़े FAQs, ट्रैवल अडवाइस और हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की लेटेस्ट खबरें देगा।