
VIDEO : MP में लगातार बढ़ रहा है CORONA का कहर, 5700 के पार पहुंचा मरीजों का आंकड़ा
भोपाल/ मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना का असर बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 5700 के पार जा पहुंचा है। कोरोना का एपिक सेंटर बन चुके इंदौर शहर की बात करें तो शहर में 78 नए मरीज मिलने के बाद शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2715 पार कर गई है। जबकि मरने वालों की संख्या 105 हो गई है। इधर पूरे प्रदेश में मौत का आंकड़ा 260 पहुंच गया है।
शहरों में लगातार बिगड़ रहे हैं हालात
हालांकि, इन सब के बीच प्रदेश में अब तक 2630 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। इधर राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 1046 पहुंच गई है। साथ ही, कोरोना संक्रमित शहरों की बात करें तो उज्जैन में 184 जबलपुर में 184, कंदवा में 186, बुरहानपुर में 194, धार में 107 खरगौन में 114 कैस पॉजिटिव मिले हैं। देखें खबर से संबंधित वीडियो...।
Published on:
21 May 2020 12:44 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
