
covid 19
भोपाल। कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा दिए गए आदेश के बाद पूरे देश में 14 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन जारी है। इस खतरनाक कोविड-19 महामारी (coronavirus) से अब तक देशभर में जहां 77 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना वायरस (Novel Coronavirus)के कुल 3374 केस एक्टिव हैं।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में महामारी का अंधकार मिटाने के लिए देशवासियों से रविवार यानी 5 अप्रैल की रात नौ बजे नौ मिनट तक घर की लाइट बंद कर घर के दरवाजे या बालकनी में खड़े रहकर दीया, मोमबत्ती, मोबाइल फ्लैश लाइट या फिर टॉर्चलाइट जलाने की अपील की है। वहीं इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग मानदंडों का पालन करने का भी निर्देश दिया।
आपको बताना चाहते हैं कि कोरोना वायरस नाम की इस महामारी को हराने के लिए अगर आप भी पीएम मोदी की अपील करने जा रहे हैं तो थोड़े सावधान हो जाएं। जी हां घरों की बालकनी में खड़े होकर साफ-सफाई के साथ सेनेटाइजर का इस्तेमाल करते हुए मोमबत्ती या दीया जलाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको पहले डॉक्टर और इंडियन आर्मी द्वारा जारी एडवाइजरी को मानना पड़ेगा।
न करें सैनिटाइजर का इस्तेमाल
पीएम मोदी की अपील के बाद भारतीय सेना ने एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने कहा है कि रविवार को बालकनी या दरवाजे पर दीप या मोमबत्ती जलाने से पहले अपने हाथों को धोने के लिए साबुन का उपयोग करें। दीप या मोमबत्ती जलाने से पहले सैनिटाइजर का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इसमें अल्कोहल की मात्रा होती है।
बीते महीनों से कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए लोग सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं। सैनिटाइजर अल्कोहल युक्त होते हैं। कुछ में अल्कोहल की मात्रा अधिक तो किसी में कम होती है। क्योंकि अल्कोहल ज्वलनशील होता है, जिससे आग लगने की गुंजाइश ज्यादा होती है। यही वजह है कि दीप जलाने से पहले किसी तरह की अनहोनी न हो, इसलिए सेना ने लोगों को पहले ही चेताया है।
Published on:
05 Apr 2020 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
