
भोपाल। कोरोना वायरस का संक्रमण मध्यप्रदेश में बढ़ता जा रहा है। खासकर भोपाल, इंदौर और उज्जैन में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। ये तीनों शहर रेड जोन में शामिल है। वहीं भोपाल में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन कड़े कदम उठा रही है। इसके साथ ही अब शहर में कोरोना हाई रिस्क वाले मरीजों को एक एप के जरिए ढूंढ़ा जा रहा है। इस एप के जरीये ऐसे मरीजों को ट्रेस किया जा रहा है जो कि, कोरोना की हाई रिस्क पर हैं। इसकी रिपोर्ट आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को एक हफ्ते में सौंपनी होगी, जिसके लिए उन्होने सर्वे करना शुरु कर दिया है।
संक्रमितों को ट्रेस करेगा Covid-MIS ऐप
राजधानी में लगातार बढ़ रहा संक्रमण देखते हुए जिला प्रशासन ने ऐप के माध्यम से सर्वे शुरु किया है। इस ऐप का नाम Covid-MIS है। इस एप से हाई रिस्क मरीजों को ट्रेस किया जा रहा है। दरअसल इस ऐप में लगे GPS से कार्यकर्ताओं की लोकेशन ट्रेस होगी और हाई रिस्क( सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार) जैसे लक्षणों वाले व्यक्ति को भी ट्रेस किया जा सकेगा। इसके अलावा अगर इन लक्षणों वाला व्यक्ति अगर कार्यकर्ताओं के आसपास होगा तो ऐप द्वारा अपने आप उसका सारा डिटेल मॉनिटर कर लिया जाएगा।
घर-घर जाकर कलेक्ट होगा डेटा
हाई रिस्क वाले व्यक्ति के ट्रेस होते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम व्यक्ति के घर पहुंच कर उसकी जांच करेगी और संक्रमित पाए जाने पर उसे अस्पताल लाया जाएगा। इसके अलावा संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों को क्वॉरेंटीइन सेंटर में शिफ्ट कर दिया जाएगा। भोपाल के सभी 85 वॉर्डों में फिर से सर्वे किया जा रहा है। दो हजार से ज्यादा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रोज एक- एक वॉर्ड में घर-घर जाकर हर व्यक्ति का डाटा Covid-MIS एप में कलेक्ट कर रही हैं।
अफसर रोज करेंगे डाटा की मॉनिटरिंग
Covid-MIS एप से सर्वे शुरू हो चुका है, वहीं ऐप की मॉनिटरिंग सरकारी अफसर रोज करेंगे। जिससे की कोरोना संक्रमितों की पहचना हो सके और उन्हें जल्द से जल्द इलाज दिया जाएगा। जिससे लोगों की जान भी बच सके और संक्रमण को भी रोका जा सके। इसके अलावा अफसर इस ऐप के जरीए कार्यकर्ताओं को भी ट्रेस कर सकेंगे कि वे किस वार्ड में किस व्यक्ति के घर के सामने है ये इससे पता चल जाएगा।
Covid-MIS एप से व्यक्ति का डाटा होगा इकट्ठा
एप के ज़रिए घर के व्यक्ति का पूरा पता, वार्ड क्रमांक/ गांव,मोबाइल नंबर,परिवार के कुल सदस्यों की संख्या, 60की उम्र से अधिक व्यक्तियों की संख्या, बुखार, सर्दी खासी,गले में खराश जैसे लक्षण, 15 दिन में यात्रा,कोरोना के मरीज के संपर्क में आने की जानकारी, गैस त्रासदी प्रभावित और सर्वे में असहयोग करने वाले लोगो का डिटेल इकट्ठा किया जा रहा है।
रेड जोन भोपाल में बढ़ते संक्रमण के कारण फिर से शुरु हुआ सर्वे
रेड जोन भोपाल में कोरोना का संक्रमण बढ़ने के कारण सर्वे दोबार शुरु किया गया है। हालांकि इससे पहले एक बार मार्च के आखिरी में भोपाल के 85 वार्डों में सर्वे किया जा चुका है। तब भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर सर्वे किया था। जिसमें लोगों से सर्दी, खांसी, जुकाम के लक्षण, घर के व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री, 60से ज्यादा उम्र के व्यक्ति की संख्या आदि चीजों के बारे में जानकारी इकट्ठा की गई थी।
Published on:
13 May 2020 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
