29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जहरीली हो गई एमपी की घास, खाने के बाद हो रही गायों की मौत, तड़प तड़पकर तोड़ रहीं दम

Cows died after eating poisonous grass in Dharkundi of Satna

2 min read
Google source verification
Cows died after eating poisonous grass in Dharkundi of Satna

Cows died after eating poisonous grass in Dharkundi of Satna

Cows died after eating poisonous grass in Dharkundi of Satna मध्यप्रदेश की घास जहरीली हो गई है। हाल ये है कि​ घास खाने के बाद मवेशियों की मौत हो रही है। प्रदेश के सतना जिले में यह घटना तब सामने आई जब घास खाने के बाद कई गायों ने तड़प तड़पकर दम तोड़ा। करीब डेढ़ दर्जन गायों की मौत हो गई। इतनी बड़ी संख्या में गोवंश की मौत से हड़कंप मच गया। मामला दबाने के लिए मृत गायोें को आनन फानन में दफना दिया गया। गायों की मौत के बाद इलाके के किसान और पशु पालक भी परेशान हो गए हैं।

सतना जिले के धारकुंडी के लेदरा गांव में यह घटना घटी है। यहां करीब डेढ़ दर्जन गायों की मौत की सूचना है। धारकुंडी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पशु चिकित्सा विभाग को जानकारी दी। बाद में गायोें का पोस्टमार्टम भी कराया गया।

यह भी पढ़ें : एमपी कांग्रेस में किस बड़े नेता का पत्ता कटा! भोपाल में फिर डेरा डालकर बैठ गए कमलनाथ

पीएम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हो गई कि गायों की मौत जहरीली घास खाने से हुई। डॉक्टरों का कहना है कि खेतों में या मैदान में किसी रसायन का छिड़काव किया गया होगा और बाद में यहां की घास मवेशियों ने खा ​ली। ये घास चरनेवाली सभी गायों की मृत्यु हो गई। जहरीली घास कहां थी, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

धारकुंडी थाना प्रभारी अभिषेक पांडे के अनुसार मौके पर 16 गोवंश मृत पाए गए। मृत गायों का कोई पालक नहीं था। मझगवां के डॉक्टरों से गायों का पोस्टमार्टम कराया और इसके बाद उन्हें दफना दिया। बताया जा रहा है कि मृत गायों के शरीर में बहुत जहर फैला था। मृत गायों की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

रासायनिक दवा से जहरीली हुई घास

बताया जाता है कि इलाके के ज्यादातर किसान धान की खेती करते हैं। बरसात में खेतों में उगी खरपतवार को नष्ट करने के लिए रासायनिक खरपतवारनाशक का इस्तेमाल किया जाता है। रासायनिक खरपतवारनाशक के छिड़काव के कारण यह घटना घटी।

Story Loader