
Cows died case :मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां गौशाला में गौवंश के साथ जो दुर्दशा हो रही है, उसे देख हर किसी की आंखों से आंसू निकल पड़ेंगे। दरअसल राजधानी भोपाल में स्थित राज्य पशु चिकित्सालय स्थित आश्रय स्थल में बड़ी संख्या में गायों की मौत हो गई है।
इस मामले में हैरान कर देने वाली बात ये रही कि घटनाक्रम को लेकर गौशाला से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उन्हें देखकर सीधे तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इतनी बड़ी तादाद में हुई मवेशियों की मौत कोई सामान्य घटनाक्रम नहीं है। बल्कि व्यवस्थाओं के अभाव में इन मासूम मवेशियों को अपनी जान गवानी पड़ी है। फिलहाल, गौवंश की मौत के बाद अब बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि सरकार की ओर से व्यवस्थित ढंग से मवेशियों की देखरेख के लिए करोड़ों रूपए खर्च किए जाते हैं, बावजूद इसके गायों की ऐसी दुर्दशा क्यों हो रही है ? फिलहाल, इस मामले में कोई जिम्मेदार कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
आश्रय स्थल से सामने आया वीडियो रौंगटे खड़े कर देने वाला है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आश्रय स्थल पर जगह-जगह गायों के शव पड़े हैं। गंभीर लापरवाही से जुड़ी एक जानकारी ये भी सामने आई है कि जिस आश्रय स्थल की क्षमता ही 80 गायों की थी, उसमें प्रबंधन द्वारा 152 गाय भर रखी थीं। मौजूदा हालात ये हैं कि, यहां लगभग 10 से 15 गायों के शव जगह जगह पड़े हैं। कुछ से तो बदबू भी आने लगी है और ये शव जिंदा और बीमार गायों के बीच पड़े हैं। लेकिन, इन शवों को हटाने वाला कोई जिम्मेदार नहीं है। मामले में निगम प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि सूचना दिए जाने के बाद भी नगर निगम द्वारा गायों के शव नहीं उठाए गए हैं। फिलहाल, गौर करने वाली बात ये है कि इस गंभीर लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ आगे क्या कार्रवाई होती है?
Updated on:
28 Jul 2024 02:12 pm
Published on:
28 Jul 2024 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
