19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाम मोक्ष क्लब और लेकिन यहां परोसी जा रही थी शराब, हुक्का भी फूंक रहे थे रईसजादे

भले ही प्रदेश स्तर पर हर साल होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों पर सख्ती के बाद हुक्का या शराब पार्टियां बंद करवा दी जाती हों, लेकिन पुलिस की यह सख्ती कुछ दिन में ही होटल या रेस्टोरेंट के मालिकों के सिर से उतर जाती है और वे अवैध तरीके से फिर इस सिलसिले को दोहराते नजर आते हैं...

2 min read
Google source verification
mp_police_raided_on_hookah_and_liquor_baar_in_bhopal.jpg

भले ही प्रदेश स्तर पर हर साल होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों पर सख्ती के बाद हुक्का या शराब पार्टियां बंद करवा दी जाती हों, लेकिन पुलिस की यह सख्ती कुछ दिन में ही होटल या रेस्टोरेंट के मालिकों के सिर से उतर जाती है और वे अवैध तरीके से फिर इस सिलसिले को दोहराते नजर आते हैं। आबकारी विभाग को ऐसे मामलों की शिकायतें लगातार मिलती रहती हैं। देर रात भी आबकारी विभाग और खजूरी सड़क थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से सीहोर नाका स्थित एक मोक्ष क्लब एंड रेस्टोरेंट पर छापा मारा।

टीम को देखते ही मादक पदार्थ का सेवन कर रहे युवा इधर-उधर भागते मुंह छिपाते नजर आए। लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी के कारण युवा वहां से भाग नहीं सके। पुलिस और आबकारी ने हुक्का जब्त करने के साथ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। क्लब पर पहले भी हो चुकी है कार्रवाई आबकारी कंट्रोलर सजेंद्र मोरी ने बताया कि खजूरी सड़क थाना पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। अवैध शराब पिलाने की आशंका के चलते होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट पर छापा मारकर तलाशी लेना शुरू किया था।

ये भी पढ़ें:Health Alert : स्वाद-स्वाद में रोज खा रहे हैं मोमोज, जानें कैसे आंतों और ब्रेन को कर देता है ब्लॉक

बिना लाइसेंस परोसे जा रहे थे शराब और हुक्का

सीहोर नाका स्थित मोक्ष क्लब के संचालक आशीष के यहां बिना लाइसेंस के लोगों को शराब परोसी जा रही थी और प्रतिबंध के बावजूद ग्राहकों को उनकी डिमांड पर हुक्का तक परोसा जा रहा था। मौके पर टीम ने युवाओं को शराब और हुक्का पीते हुए पकड़ा है। इसी आधार पर आठ आबकारी अधिनियम के और दो हुक्का पीने के प्रकरण दर्ज किए गए हैं। बता दें कि इसके पहले भी आबकारी विभाग की कार्रवाई में कई बार मोक्ष क्लब में अवैध तरीके से शराब परोसने के मामले सामने आ चुके हैं।

रईसजादों के फोन की बजती रहीं घंटियां

सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचुरा का कहना है कि मोक्ष क्लब पर आबकारी और पुलिस की टीम ने छापामार कार्रवाई तो कर दी, लेकिन इस दौरान क्लब में लालघाटी, एयरपोर्ट रोड, वन ट्री हिल्स और ईदगाह हिल्स में रहने वाले कई रईसजादे यहां पार्टी कर रहे थे। इन रईसजादों के परिजनों को जैसे ही अपने सुपुत्रों की सूचना मिली, तो अधिकारियों के फोन की घंटी देर रात तक बजती रहीं। इस दौरान अधिकारियों ने आठ प्रकरण भी दर्ज किए और अन्य युवाओं को सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया। जिले में प्रतिबंधित है हुक्का और शराब जिले में हुक्का और बिना अनुमति होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे में शराब परोसना प्रतिबंधित है। क्लब की लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं, इसके बाद सुनियोजित तरीके से रात छापामार कार्रवाई की गई है। यहां कई युवा अवैध तरीके से शराब पी रहे थे और हुक्का पी रहे थे। सभी को पकड़ लिया गया है।

ये भी पढ़ें: Health Alert: यहां बरपा डायरिया का कहर, 70 से ज्यादा बीमार, एक की मौत