
Shikshak Bharti
Teacher recruitment-2025- मध्यप्रदेश में शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहे हैं। प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2025 में 1 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन दिए जा सकते हैं। इसमें एक बड़ी परेशानी आ गई है। राज्य के भू-अभिलेख विभाग का पोर्टल कई दिनों से ठप पड़ा है जिसकी वजह से उम्मीदवारों का ईडब्लूएस सर्टिफिकेट जारी नहीं हो पा रहा है। इससे उनकी उम्मीदवारी पर ही संकट आ गया है। ऐसे हजारों उम्मीदवारों ने भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की है।
एमपी में प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए अब महज दो दिन रह गए हैं। अंतिम दिनों में ऐसे हजारों उम्मीदवार परेशान हो रहे हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानि ईडब्लूएस श्रेणी के हैं। ऐसे उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन ही नहीं कर पा रहे हैं।
भू-अभिलेख पोर्टल ठप होने के कारण इनकी उम्मीदवारी पर संकट आया है। तकनीकी दिक्कत के कारण उनके EWS ईडब्लूएस सर्टिफिकेट अपलोड ही नहीं हो पा रहे हैं, प्रमाणपत्र सत्यापित नहीं हो रहे हैं। ईडब्लूएस सर्टिफिकेट जारी ही नहीं हो पा रहे हैं जिससे निर्धारित तिथि यानि 1 अगस्त तक आवेदन करना संभव नहीं हो पा रहा है।
ईडब्लूएस सर्टिफिकेट बनवाने वाले उम्मीदवार बता रहे हैं कि पोर्टल कई दिनों से बंद है। 23 जुलाई से ही इसमें तकनीकी दिक्कत आ रही है जिससे हजारों अतिथि शिक्षकों के प्रमाण पत्र नहीं बन सके हैं। ऐसे में शिक्षक भर्ती 2025 के लिए अंतिम तिथि में वृद्धि करने की मांग की गई है। EWS संघ के अध्यक्ष धीरज तिवारी ने आवेदन तिथि में कम से कम 15 दिन की वृद्धि करने की बात कही है।
Updated on:
29 Jul 2025 07:59 pm
Published on:
29 Jul 2025 07:41 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
