21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नर्मदा में चलेगा क्रूज, बड़वानी से गुजरात तक का 135 किमी का सुहाना सफर

रिवर क्रूज टूरिज्म पर चर्चा, सीएम शिवराज व केंद्रीय मंत्री सोनोवाल ने बातचीत की, बड़वानी से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक क्रूज

less than 1 minute read
Google source verification
World Tourism Day

World Tourism Day

भोपाल. एमपी से गुजरात तक का सफर अब और सुहाना हो जाएगा। एमपी के बड़वानी से गुजरात तक क्रूज से सफर किया जा सकेगा। इसके लिए नर्मदा में क्रूज चलेगा। इसी के साथ मध्यप्रदेश में क्रूज टूरिज्म का आगाज होगा।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रिवर क्रूज टूरिज्म को लेकर बैठक की। सीएम ने कहा, प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने रिवर क्रूज टूरिज्म पर जोर दिया जाएगा। इसके लिए नर्मदा में क्रूज चलाया जाएगा। बड़वानी से गुजरात के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक यह क्रूज चलेगा।

पर्यटक नर्मदा नदी के आस-पास उपलब्ध प्राकृतिक सौंदर्य और जैव-विविधता से रूबरू हो सकेंगे- इसके अलावा नर्मदा नदी में ओंकारेश्वर के आस-पास और आगे प्रोजेक्ट बनेगा। इससे पर्यटक नर्मदा नदी के आस-पास उपलब्ध प्राकृतिक सौंदर्य और जैव-विविधता से रूबरू हो सकेंगे। सीएम हाउस में हुई बैठक में नर्मदा नदी में बड़वानी से गुजरात तक क्रूज संचालन के प्रोजेक्ट की जानकारी दी गई।

क्रूज 135 किमी की दूरी तय करेगा- इस प्रोजेक्ट के अनुसार क्रूज 135 किमी की दूरी तय करेगा। केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल, प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री रामकिशोर कांवरे, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला और भारतीय अंतर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों की उपस्थिति में क्रूज संचालन पर चर्चा हुई।

बरगी से मंडला तक भी क्रूज, नर्मदा नदी में क्रूज चलाने के लिए अन्य स्थानों पर भी संभावनाओं को लेकर प्लान तैयार- यह भी तय किया गया कि बरगी से मंडला तक भी क्रूज का संचालन किया जाएगा। नर्मदा नदी में क्रूज चलाने के लिए अन्य स्थानों पर भी संभावनाओं को लेकर प्लान तैयार होगा। जहां-जहां पर्यटन की संभावना होगी, उन स्थानों को लेकर अलग से काम होगा।