
भोपाल. कॉलेजों में एडमिशन के लिए जरूरी परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीएस की कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट यानि सीयूईटी की तारीखें घोषित कर दी गई हैं। अभी पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए परीक्षा की तारीखें घोषित की गई हैं, यूजी कोर्स के लिए परीक्षा तिथि घोषित नहीं की गई है।
पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए यह परीक्षा कराई जाएगी जोकि आठ दिनों तक चलेगी- एनटीएस के अनुसार पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए सीयूईटी की परीक्षा 5 जून से प्रारंभ होगी। देशभर में 5 सौ से ज्यादा शहरों में ये परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए 11 सौ परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। इन सेंटर पर 5 से 12 जून तक परीक्षा ली जाएगी। पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए यह परीक्षा कराई जाएगी जोकि आठ दिनों तक चलेगी।
परीक्षा में करीब 6 लाख स्टूडेंट को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 25 मई के बाद मिलेंगे- 5 जून से प्रारंभ होनेवाली पीजी कोर्स की परीक्षा में करीब 6 लाख स्टूडेंट शामिल होंगे। विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 25 मई के बाद मिलेंगे। इन्हें एनटीएस की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा।
अधिकारियों के अनुसार यूजी के लिए परीक्षा जून के तीसरे सप्ताह में होने की संभावना- गौरतलब है कि कॉलेजों में यूजी कोर्स के लिए भी इसी परीक्षा के अंतर्गत प्रवेश दिया जाएगा लेकिन यूजी की परीक्षा की घोषणा अभी नहीं की गई है। अधिकारियों के अनुसार यूजी के लिए परीक्षा जून के तीसरे सप्ताह में होने की संभावना है। स्टेट बोर्ड के साथ ही सीबीएसई की 12 वीं क्लास के रिजल्ट आने के बाद ही यूजी परीक्षा रखी जाएगी।
Published on:
25 Apr 2023 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
