scriptCyber Fraud : बुजुर्ग सबसे जल्दी होते हैं ठगी का शिकार, साइबर सेल की एडवाइजरी जारी, जरूर रखें ध्यान | Cyber ​​Fraud Elders are fastest online fraud victims cyber cell issues advisory | Patrika News
भोपाल

Cyber Fraud : बुजुर्ग सबसे जल्दी होते हैं ठगी का शिकार, साइबर सेल की एडवाइजरी जारी, जरूर रखें ध्यान

Cyber Fraud : भोपाल रेलवे इंस्टीट्यूट में रिटायर्ड कर्मचारियों को साइबर ठगी का शिकार होने से बचाने के लिए कुछ जरूरी टिप्स दिए। रेलवे के पेंशनरों को साइबर अपराधियों द्वारा ठगे जाने से बचने के उपायों पर जानकारी दी।

भोपालJun 02, 2024 / 09:57 am

Faiz

Cyber Fraud
ओटीपी पूछकर बैंक खाते ( Bank Account ) से पैसा निकालने के सबसे ज्यादा शिकार सरकारी कार्यालय ( Government Offices ) से रिटायर होने वाले बुजुर्ग कर्मचारी ( Elderly employees ) हैं। इसी के चलते मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की साइबर सेल ( Cyber ​​Cell ) समय-समय पर पेंशनर्स के लिए एडवाइजरी जारी करती रहती है। लेकिन अब ऑल इंडिया रिटायर्ड रेलवे मेंस फेडरेशन ( All India Retired Railway Men’s Federation ) ने भी इस मामले में पहल की है।
साइबर धोखाधड़ी से बचने के तरीके समझाने पहली बार भोपाल रेलवे इंस्टीट्यूट में शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें में हेल्पेज इंडिया कोऑर्डिनेटर राकेश दांगी ने रेलवे के पेंशनरों को साइबर अपराधियों द्वारा ठगे जाने से बचने के उपायों पर जानकारी दी। भोपाल साइबर सेल में दर्ज होने वाले अधिकांश प्रकरण में बुजुर्ग सामने आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- भोपाल में सनसनीखेज हत्याकांड : पत्नी को मारकर किए 14 टुकड़े, फेंक आया ताकि जानवर खा जाएं

भोपाल साइबर सेल की एडवाइजरी जारी

-फोन पर किसी को बैंक खाता, एटीएम एवं क्रेडिट कार्ड से संबंधित कोई भी जानकारी साझा न करें।
-नौकरी दिलाने वालों से सर्तक रहें लेन देने से बचें।

-पेमेंट के लिए किसी भी प्रकार का ओटीपी अथवा यूपीआइ पिन की जरूरत नहीं होती।

-ऑनलाइन खरीददारी करते समय सतर्क रहें एवं साइबर ठगों से बचें।
-ऑनलाइन खरीदारी के लिए ऐसे बैंक खाता का इस्तेमाल करें जिसमें कम बैलेंस हो।

-अनजान साइट से ऐप डाउनलोड न करें। फोन पर आए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।

-किसी के साथ अपना ओटीपी/ सीवीवी/पासवर्ड/पिन शेयर न करें।
-ऑनलाइन अथवा फोन पर लॉटरी, फ्री ऑफर के लालच में न पड़ें।

-साइबर क्राइम होने पर हेल्प लाइन नंबर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें।

Hindi News/ Bhopal / Cyber Fraud : बुजुर्ग सबसे जल्दी होते हैं ठगी का शिकार, साइबर सेल की एडवाइजरी जारी, जरूर रखें ध्यान

ट्रेंडिंग वीडियो