9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1 दिसंबर से एमपी के इस शहर के हर थाने में खुलेगी साइबर हेल्प डेस्क, ऐसी शिकायतें दर्ज होंगी, CM के निर्देश पर एक्शन

Cyber ​​Help Desk Start : प्रदेश में लगातार बढ़ रहे साइबर ठगी के मामलों को मद्देनजर रखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हर थाने में साइबर डेस्क खोलने को कहा था। इसी आदेश पर अमल करते हुए भोपाल के सभी थानों में साइबर हेल्प डेस्क खोली जा रही है।

2 min read
Google source verification
Cyber ​​help desk start

Cyber ​​Help Desk Start : मध्य प्रदेश में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सरकार युद्ध स्तर पर इनसे निपटने के प्रयास कर रही है, लेकिन ये शातिर जालसाज अधिकतर पकड़ से फरार रहते हैं। इसी समस्या से निपटने के लिए राजधानी भोपाल में अब सायबर ठग के शिकार पीड़ित को तुरंत मदद मिलेगी। 1 दिसंबर से भोपाल के हर थाने में साइबर हेल्प डेस्क खोली जाएगी। भोपाल प्रदेश का पहला जिला होगा, जहां साइबर ठगी के शिकार हुए लोगों भटकना नहीं पड़ेगा। अब वे साइबर हेल्प डेस्क में पांच लाख रुपए तक की धोखाधड़ी की शिकायत यहां दर्ज करा सकता है।

बता दें कि प्रदेश में लगातार सामने आ रहे साइबर ठगी के मामलों को मद्देनजर रखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हर थाने में साइबर डेस्क खोलने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद राजधानी के सभी थानों में साइबर हेल्प डेस्क खोलने की व्यवस्था की जाने लगी है। जानकारी के अनुसार, शहर के 35 थानों में हेल्प डेस्क के लिए 10-10 पुलिसकर्मी तैनात होंगे, जिसमें एक-एक हफ्ते तक हर थाने से चुनिंदा 10-10 कर्मचारियों को साइबर अपराधों को दर्ज करने, इनकी जांच करने और विवेचना समेत अन्य बारीकियों की जानकारी देने की ट्रेनिंग दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- MP बनेंगी हाईटेक गौशालाएं, सुविधाएं जानकर रह जाएंगे हैरान, 10 हजार गाय यहां एकसाथ रहेंगी


पीड़ितों को होगा ये फायदा

इस तरह शहर में लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम का ग्राफ घटाने में मदद मिलेगी। इसमें भोपाल के सभी थानों में 1 दिसंबर 2024 से साइबर डेस्क की शुरुआत हो रही है जिसमें शहर के 35 थानों में यह हेल्प डेस्क खुलेगा। बतादें कि, अभी पीड़ितों को साइबर धोखाधड़ी की शिकायत के लिए साइबर शाखा जाकर आवदेन देना पड़ता है, वहीं भोपाल में एक ही साइबर थाना होने के कारण पीड़ितों को आवजाी में है जो बाकि के थानों से काफी दूर है। जिससे पीड़ितों को शिकायत के निराकरण में लंबा वक्त लगता है, जिसके चलते उन्हें खासा परेशान होना पड़ता है।