6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

तीन चक्रवातीय परिसंचरण ने एमपी में तबाही मचाई, आंधी-तूफान-ओलावृष्टि-बारिश का कहर, 45 जिलों में अलर्ट जारी

MP Weather- एमपी में मौसम ने कहर बरपाया है। आंधी-तूफान-ओलावृष्टि और बारिश ने कई जगहों पर तबाही मचा दी है।

2 min read
Google source verification
cyclonic circulations wreaked havoc in MP

cyclonic circulations wreaked havoc in MP

MP Weather- एमपी में मौसम ने कहर बरपाया है। आंधी-तूफान-ओलावृष्टि और बारिश ने कई जगहों पर तबाही मचा दी है। इंदौर, खंडवा और आसपास के इलाकों में ओले गिरे हैं जबकि छतरपुर में आंधी में बीएसएनएल का टावर गिर गया। टीकमगढ़ में मकानों,दुकानों के टीन शेड उड़ गए। बेमौसम की बारिश से किसानों का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, हजारों क्विंटल गेहूं गीला हो गया जिसके खराब होने की आशंका है। प्रदेश में तीन चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है जिसके कारण आंधी-तूफान-ओलावृष्टि-बारिश का 45 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।

प्रदेश के छतरपुर में तेज हवा से बड़ा हादसा हुआ। यहां के मातगवां थाना क्षेत्र के बरद्ववाहा गांव में बीएसएनएल का टावर टूट गया हालांकि इससे कोई हताहत नहीं हुआ।

यह भी पढ़े :तीन राज्यों को तोड़कर बनाएंगे 21 जिलों का नया प्रदेश! बुलाई महापंचायत

यह भी पढ़े :डॉ. मोहन यादव को क्यों बनाया गया मुख्यमंत्री, स्वामी अवधेशानंद का बड़ा बयान

टीकमगढ़ में भी घर, दुकानों की छतों पर लगे टीन शेड और होर्डिंग्स उड़ गए। यहां बारिश ने भी कहर बरपाया। किसानों का हजारों क्विंटल गेहूं पानी गिरने से गीला हो गया। अनेक पेड़ भी गिर गए जिससे आवागमन बाधित हुआ।

इंदौर, खंडवा,देवास में भी तेज हवा के साथ ओले गिरे

इंदौर में भी मौसम ने खासी तबाही मचाई। यहां तेज हवा के साथ ओले गिरे। खंडवा में भी दोपहर बाद मौसम बदला। तेज बारिश के साथ यहां भी ओले गिरे। प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी मौसम बिगड़ा है। देवास में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। यहां शाम 4.15 बजे बरसात शुरु हुई और ओले भी गिरने लगे।

प्रदेश में 3 चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 3 चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय हैं। दो टर्फ भी प्रदेश से गुजर रहीं हैं जिसका जबर्दस्त असर हुआ है। प्रदेश में 7 मई तक मौसम यूं ही बने रहने की संभावना है।