31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली से पहले 7 लाख सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा महंगाई भत्ता? सामने आई ताजा जानकारी

DA Hike in MP: मध्यप्रदेश के 7 लाख कर्मचारियों को दिवाली से पहले महंगाई भत्ता मिलेगा या नहीं। इसपर सस्पेंस अभी भी बरकरार है। कर्मचारी संगठनों द्वारा लगातार डीए की मांग की जा रही है।

2 min read
Google source verification
da hike in mp

DA Hike in MP: मध्यप्रदेश के लाखों कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने के लिए सरकार और वित्त विभाग के बीच विचार चल रहा है। नवरात्र खत्म होने के बाद कर्मचारियों द्वारा उम्मीद जताई जा रही है कि दिवाली से पहले महंगाई भत्ता दे दिया जाएगा। हालांकि, चर्चाओं का बाजार गर्म है। एक तरफ कहा जा रहा है कि दिवाली से पहले डीए मिल जाएगा तो एक तरफ कहा जा रहा कि दिवाली के बाद मिलेगा। अब ये तो वक्त ही बताएगा कब कर्मचारियों को महंगाई भत्ता का भुगतान किया जाएगा।

डीए को लेकर सरकार और वित्त विभाग में चल रहा मंथन


सरकारी कर्मचारियों को डीए न मिलने से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस पर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा है कि इसको लेकर वित्त विभाग और सरकार के बीच मंथन चल रहा है। बता दें कि, अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के लिए 1 जनवरी 2024 से 50 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। जबकि प्रदेश के कर्मचारियों को 46 प्रतिशत की दर से ही डीए दिया जा रहा है। इसके चार फीसदी अंतर को कम करने के लिए कर्मचारियों द्वारा कई बार मांग की जा चुकी है।


त्योहार के पहले मिले महंगाई भत्ता


मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के महामंत्री उमाशंकर तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार के अंतर्गत कर्मचारियों को 30 दिन का बोनस और रेलवे के 11 लाख 72 हजार 240 कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस अधिकतम 17 हजार 9 सौ 51 रुपए प्राप्त होगी। वहीं राज्य में कार्यरत कर्मचारियों को महंगाई का सामना करने के लिए प्रदान होने वाला महंगाई भत्ता न मिलने से दीपावली के त्योहार में भारी परेशानी का सामना करना होगा।

कर्मचारियों को 10 महीने से नहीं मिला डीए


आगे उमाशंकर तिवारी ने बताया कि 1996 तक 28 साल पहले प्रदेश के कर्मचारियों को भी बोनस का लाभ दिया जाता था। 28 सालों से बोनस बंद हो गया। अब मिलने वाले बोनस के लिए भी कर्मचारी संगठन मांग कर रहे हैं पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। दीपावली के त्योहार पर हर घर में काफी खर्च होता है।