
भोपाल। लगातार पॉवर प्लांट बेच रही जेपी एसोसिएट ने इस बार सीमेंट प्लांट का भी सौदा कर दिया। उन्होंने मध्यप्रदेश के सीमेंट प्लांट का सौदा कर दिया। डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड ने 5,666 करोड़ रुपए में यह सौदा किया है।
सोमवार को यह फैसला ले लिया गया। डालमिया भारत को मध्य प्रदेश में अपना कारोबार बढ़ाने को लेकर यह बड़ा कदम माना जा रहा है। इसके सौदे के मुताबिक कुल 94 लाख टन की उत्पादन क्षमता वाले सीमेंट प्लांट, 67 लाख टन की कैपेसिटी वाले क्लिकर प्लांट और 280 मेगावाट कैपेसिटी का थर्मल पावर प्लांट बेचे जाएंगे। इस डील के तहत बेचे जाने वाले सीमेंट, क्लिंकर और पावर प्लांट मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में है।
इस समझौते के साथ जेपी समूह की प्रमुख कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स ने सीमेंट कारोबार से पूरी तरह विनिवेश करने का फैसला किया है। कर्ज को कम करने के लिए जयप्रकाश एसोसिएट्स ने 2014 और 2017 के दौरान अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के पक्ष में 20 एमटीपीए से अधिक सीमेंट क्षमता का विनिवेश किया था।
डालमिया भारत का लक्ष्य वित्त वर्ष 27 तक 75 मिलियन टन और वित्त वर्ष 31 तक 110-130 मिलियन टन की क्षमता वाली अखिल भारतीय सीमेंट कंपनी के रूप में उभरना है। डालमिया भारत ने एक बयान में कहा, लेन-देन उचित परिश्रम, जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड और नियामक प्राधिकरणों के ऋणदाताओं / जेवी पार्टनर से अपेक्षित अनुमोदन के अधीन है।
उल्लेखनीय है कि अक्टूबर माह में जेपी समूह की कंपनियों जयप्रकाश एसोसिएट्स और जयप्रकाश पावर वेंचर्स ने कर्ज कम करने के लिए अपने सीमेंट कारोबार के साथ-साथ कुछ गैर-प्रमुख संपत्तियों को बेचने की योजना की घोषणा की थी।
जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज गौड़ ने बयान जारी कर कहा है कि "जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड। (जेएएल), प्रमुख कंपनी अपने कर्ज को कम करने के लिए यह कदम उठा रही है। इस संबंध में जेएएल ने एमआई के पक्ष में 20 एमटीपीए से अधिक सीमेंट क्षमता का विनिवेश किया था। 2014 और 2017 के दौरान अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, जबकि 2015 में डालमिया ग्रुप को 2 एमटीपीए से अधिक सीमेंट क्षमता की अपनी नियंत्रित हिस्सेदारी बेच रही है।
अडाणी से होगी टक्कर
गौरतलब है कि अडाणी ग्रुप ने सिंगापुर की होल्सिम ग्रुप की दिग्गज सीमेंट अंबूजा सीमेंट और एसीसी सीमेंट का भारतीय कारोबार को 6.50 अरब डालर में खरीदा था। कुछ समय से चर्चा थी कि जेपी ग्रुप का सीमेंट कारोबार गौतम अडाणी खरीद सकते हैं। हालांकि बाद में अडाणी ग्रुप ने ऐसी खबरों को खारिज कर दिया था।
पहले भी हुए सौदे
इससे पहले सात साल पहले आदित्य बिड़ला ग्रुप की अल्ट्राटेक ने 5400 करोड़ में सौदा किया था। इस सौदे में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, यूपी, हिमाचल प्रदेश के प्लांट खरीदे गए थे।
यह भी पढ़ेंः
Updated on:
12 Dec 2022 06:01 pm
Published on:
12 Dec 2022 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
