
भोपाल. सोशल मीडिया (Social Media) की दुनिया में इन दिनों एक पेड़ के 'डांस' (tree dance) का वीडियो बवाल मचाए हुए हैं। इस वीडियो को लेकर यूजर्स तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। तेज हवा में जिस तरह से पेड़ हिलता हुआ दिख रहा है उसे कोई पेड़ का भूतिया डांस बता रहा है तो कोई इस पेड़ को गॉडजिला (Godzilla) कह रहा है। हालांकि वायरल वीडियो में दिख रहा पेड़ कौन सा है और कहां है इसके बारे में अभी पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन कुछ लोग इसे छिंदवाड़ा के तामिया का होना बता रहे हैं।
पेड़ के 'डांस' ने मचाया बवाल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पेड़ नजर आ रहा है। ये पेड़ किसी पहाड़ी इलाके का है जो तेज हवा के कारण बहुत तेजी से हिल रहा है। घुमड़ घुमड़ कर आ रही हवा के कारण पेड़ कुछ इस तरह से हिल रहा है कि लग रहा है कि वो डांस कर रहा है। इस वीडियो को कई यूजर्स ने अपने हैंडल से पेड़ का डांस कैप्शन देकर शेयर किया है। कोई इसे भूतिया पेड़ का डांस बता रहा है तो कोई कह रहा है कि पेड़ बिलकुल गॉडजिला की तरह नजर आ रहा है। एक यूजर ने लिखा कि अगर पेड़ रात में डांस करे तो ऐसा लगेगा कि कोई भूत डांस कर रहा है।
देखें वीडियो-
तामिया का बताया जा रहा वीडियो !
पेड़ के डांस का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि वीडियो कहां का है। हालांकि कुछ लोग इसे छिंदवाड़ा के तामिया का होना बता रहे हैं। वायरल वीडियो में पेड़ में तीन शाखाएं दिखाई दे रही हैं, बीच का हिस्सा सिर की तरह और दोनों हिस्से हाथों की तरह करतब करते दिखाई दे रहे हैं।
देखें वीडियो-
Published on:
14 May 2023 08:34 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
