
राजधानी में कोरोना के तीन नए मरीज मिले
भोपाल. एमपी में इन दिनों रोगियों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। बीमारों में कई लोग गंभीर और खतरनाक रोगों से ग्रस्त हैं। इनमें कोरोना जैसा बेहद खतरनाक रोग भी शामिल है। इतना ही नहीं, कोरोना के अलावा एक और खतरनाक रोग तेजी से बढ़ रहा है।
राजधानी भोपाल में शुक्रवार को कोरोना के तीन नए मरीज मिले- प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। इसके साथ प्रदेश में कोरोना मरीज की संख्या बढ़कर सात हो गई है। वैसे चिकित्सकों के अनुसार भोपाल में मिले तीनों मरीज अभी स्वस्थ हैं। राजधानी में एक्टिव मरीजों की संख्या पांच पर ही स्थिर है। जबकि, प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 28 से बढ़कर 29 पर आ गई है। इनमें जबलपुर के दो और बड़वानी में एक एक्टिव मरीज भी शामिल हैं।
चार साल बाद मीजल्स-रूबेला ने भी पैर पसारे, पांच मामले सामने आए— इधर चार साल बाद मीजल्स-रूबेला ने भी पैर पसारे हैं। इसके पांच मामले सामने आए हैं। कोरोना काल में की गई सोशल डिस्टेंसिंग से मीजल्स-रूबेला (एमआर) के आउटब्रेक को रोकने में भी मदद मिली भी। कोरोना काल के दौरान लोगों ने न सिर्फ साफ-सफाई बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया था जिससे बीमारी फैल नहीं सकी। इसके बाद भी साल 2023 में अब तक एमआर के 5 मामले सामने आ चुके हैं।
अधिकारियों के अनुसार पिछले चार सालों में आउट ब्रेक की स्थिति नहीं बनी - जनवरी 2019 में इसके खात्मे के लिए अभियान की शुरुआत की गई थी। अधिकारियों के अनुसार पिछले चार सालों में आउट ब्रेक की स्थिति नहीं बनी थी।
Published on:
18 Mar 2023 09:04 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
