24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

150 रुपए महंगा हुआ डीएपी खाद, किसानों पर पड़ेगी महंगाई की मार

खरीफ की बुआई से पहले ही बढ़े डीएपी खाद के दाम..आने वाले दिनों में और बढ़ सकते हैं दाम..

2 min read
Google source verification
dap_1.jpg

भोपाल. पहले से ही प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहे प्रदेश के किसानों पर अब महंगाई की मार भी पड़ने वाली है। खरीफ की बुआई से पहले ही महंगाई के कारण डीएपी खाद के दामों में इजाफा हो गया है और अब किसानों को इनके लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी। जानकारी के मुताबिक इस साल किसानों को डीएपी के लिए 150 रुपए और 12.32.16 के लिए 130 रुपए ज्यादा कीमत चुकानी होगी।

किसानों पर पड़ेगी महंगाई की मार
रबी फसल की कटाई समाप्ति पर है। इसी के साथ ही अब खरीफ की तैयारी में कृषि विभाग जुट गया है। इधर किसानों को भी खरीफ की तैयारी करना है। इसके लिए खाद-बीज की व्यवस्थाएं प्राइवेट एवं शासकीय तौर पर तेजी से जारी है। लेकिन इसी बीच जो जानकारी निकलकर सामने आई हो वो किसानों के लिए थोड़ी चिंताजनक है। जानकारी के अनुसार जो डीएपी पिछले साल तक 1200 में मिल रहा था वो इस साल 1350 में दिया जाएगा। जबकि पिछले साल 1340 में मिलने वाला 12.32.16 इस साल 1470 रुपए में मिलेगा। इसके अलावा यूरिया भी खरीफ की फसल में उपयोग होता है तो इसके दामों में भी वृद्धि की उम्मीद की जा रही है।

यह भी पढ़ें- जल्द होगा सर्वे, 56 गांवों में अधिग्रहीत होगी 940 हेक्टेयर जमीन

डीएपी में मूल्यवृद्धि का हर स्तर पर विरोध
राष्ट्रीय महासंघ मजदूर महासंघ के संभाग उपाध्यक्ष लाखन सिंह मीणा का कहना है कि डीएपी की मूल्य वृद्धि का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले से ही सरकार ने पेट्रोल-डीजल में मूल्यवृद्धि कर किसानों को आफत में डाल रखा है और अब किसानों की पहली जरूरत खाद के दाम भी बढ़ा दिए गए। ऐसे में फसल की लागत और अधिक बढ़ जाएगी जबकि महंगाई के अनुपात में किसान की उपज के दाम नहीं बढ़ाए जाते खाद में यह मूल्य वृद्धि वापस ली जाना चाहिए नहीं तो हर स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- HIGHWAY की टेस्टिंग : डेशबोर्ड पर रखा पानी का गिलास, 180 किमी की रफ्तार से दौड़ाई कार