
भोपाल। भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने भोपाल में जश्न को कुछ यूं सेलिब्रेट किया। बीएसएफ के जांबाजों की बाइकर्स टीम ने डेयर डेविल शो कर अपने शौर्य और जांबाजी का प्रदर्शन किया। मोटरसाइकिल बाइक राइडिंग टीम ने अपने हैरतअंगेज करतब से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
जवानों ने चलती बाइक पर ऐसे ऐसे करतब दिखाए कि वहां मौजूद लोगों ने दांतों तले उंगलिया दबा ली। एक दूसरे को क्रॉस करते बाइकर्स ने गजब की टाइमिंग और परफेक्शन दिखाई। कभी एक अकेले जवान ने बाइक पर करतब दिखाया तो कभी एक ही बाइक पर कई जवानों ने अलग अलग फॉर्मेशन में हैरतअंगेज स्टंट किए। इस शो में सांसद प्रज्ञा ठाकुर, प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और डीजीपी विवेक जौहरी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
बाइक राइडिंग टीम ने अपने हैरतअंगेज करतब देखें वीडियो...
80 रॉड तोड़कर निकाली बाइक
एक के बाद एक जांबाज ने डेयर डेविल शो में बाजीगरी दिखाकर सभी को चकित कर दिया। कई इवेंट दिल दहला देने वाले थे, जिसे आंखें देख पाना और दिमाग समझ पाना मंजूर नहीं कर रहा था। टीम कैप्टन अवधेश सिंह ने जलते हुए गोले से 80 राड तोडकऱ बाइक निकाली, जिसे देख सभी खड़े हो गए। मौका था सीमा सुरक्षा बल टेकनपुर की ओर से मोतीलाल नेहरू स्टेडियम के ग्राउंड में हुए डेयर डेविल शो का। इसमें 52 जांबाजों ने बाइक इवेंट दिखाकर सभी का दिल जीत लिया।
45 मिनट में दिखाए 31 इवेंट
कार्यक्रम में 45 मिनट के शो में 31 इवेंट हुए। इनमें फ्लैग मार्च, जांबाज सेल्यूट, एरो पोजीशन, रोप राइडिंग, लेडर विथ जंप, लेग गार्ड, फुट टैंक राइडिंग, फोन मेन, फिश राइडिंग, महा शक्तिमान,शीर्षासन, मोबाइल पीटी, नेक राइडिंग, पोल एक्सरसाइज, जांबाज-1, फुट रेस्ट राइडिंग, बैक राइडिंग सिटिंग, बैक राइडर लेडर, जांबाज-2, टी पोजीशन, साइड राइडिंग, टेल लाइट राइड, लेडर डबल, बैक फुट रेस्ट राइडिंग, बैक राइडिंग स्टैंडिंग, फाइव मैन, चेस्ट जम्प, बैक राइडिंग डबल, म्यूजिकल राइड, फायर विथ ट्यूब लाइट जंप शामिल थे।
टीम के नाम 17 वर्ल्ड रिकॉर्ड
मेरी टीम अभी तक 17 विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं। हमें पूरे देश में शो करने का मौका मिल रहा है। हर शो में हम 52 जांबाज रहते हैं। किसी भी शो की तैयारी में हमें 7 से 8 दिन का समय लगता है। ग्राउंड तैयार करने के साथ ही हम प्रैक्टिस भी कर लेते हैं। टीम के चयन के लिए सभी जाबांजों का टेस्ट लिया जाता है उसके बाद ही टीम में शामिल कर ट्रेनिंग देते हैं तब स्टंट परफॉर्म करने का मौका देते हैं।
Published on:
12 Nov 2021 08:42 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
