
सरकारी अफसरों और कर्मचारियों सरकार की सौगात, नए वित्तीय वर्ष में फिर बढ़ेगा महंगाई भत्ता
मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार सूबे के सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों को चुनावी साल में एक बार फिर बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बजट की तैयारियों के बीच कर्मचारियों को साल के नए वित्तीय वर्ष में महंगाई भत्ता 8 फीसदी और बढ़ाने की तैयारी कर रही है।
दरअसल, मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को फिलहाल 38 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। वेतन भत्ता और पेंशन पर अभी बजट की 36.39% राशि खर्च हो रही है। मध्य प्रदेश में करीब साढ़े 7 लाख सरकारी अधिकारी और कर्मचारी और करीब साढ़े चार लाख पेंशनर्स हैं, जिन्हें सीधे तौर पर इसका लाभ मिलेगा। प्रदेश के सरकारी अधिकारी और कर्मचारी इसे सरकार द्वारा दी जा रही चुनावी सौगात भी समझा जा सकता है।
15 महीने में 26 प्रतिशत महंगाई भत्ते की मिली सौगात
- अक्टूबर 2021 में 8 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाया
- मार्च 2022 में 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ा
- अगस्त 2022 में 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाया गया
- 27 जनवरी 2023 में चार प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाया गया
एक जनवरी 2023 से भी बढ़ा है महंगाई भत्ता
आपको ये भी बता दें कि, इससे पहले प्रदेश सरकार ने राज्य के सरकारी अफसरों और कर्मियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मियों का महंगाई भत्ता 38 फीसदी हो गया है। महंगाई भत्ते में वृद्धि के आदेश के बाद महंगाई भत्ता दर एक जनवरी 2023 से बढ़कर कुल 38 फीसदी हो गया है। अब फिर से मंहगाई भत्ता बढ़ने की उम्मीद है।
शराब के नशे में धुत दो युवक सड़क पर उड़ा रहे थे 500 - 500 के नोट, वीडियो वायरल
Published on:
04 Feb 2023 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
