
बरखेड़ा अय्पपा मंदिर से निकली शोभायात्रा, 70 महिलाएं हुई ज्योत लेकर शामिल, दो मशाले भी
भोपाल. मलयाली समाज की ओर से इन दिनों मकरविल्लकू पर्व का आयोजन किया जा रहा है। दो माह तक चलने वाले इस महापर्व के अंतर्गत अनेक आयोजन हो रहे हैं। इसके तहत शनिवार को बरखेड़ा भेल के अय्पपा मंदिर से मकर ज्योत यात्रा निकाली गई। इसमें महिलाएं ज्योत और मशाले लेकर शामिल हुई। इस दौरान मंदिर में दीप आराधना की गई।
मंदिर में शनिवार को दीप आराधना के बाद ज्योत को गर्भगृह से बाहर लाया गया। इसके बाद अन्य दीपों को जलाया गया, इसके बाद 70 ज्योत और 2 मशाल लेकर यह मकर ज्योति यात्रा निकाली गई। मंदिर से निकली यह शोभायात्रा विभिन्न मार्गाें से होते हुए गांधी चौराहे तक पहुंची। इसके बाद यहां से वापस मंदिर आए। यहां दीप आराधना की गई। इस मौके पर श्रद्धालु केरल के पारंपरिक पोशाक में नजर आए। मंदिर के सदस्य निदिश नायर ने बताया कि हर साल मंदिर में यह शोभायात्रा काफी धूमधाम से निकाली जाती है।
15 जनवरी तक चलेगा मकरविल्लकू पर्व
इन दिनों मलयाली समाज की ओर से मकरविल्लकू पर्व का आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव दो माह तक चलता है। इसके चलते मंदिरों में दीप आराधना सहित अन्य आयोजन किए जाते हैं। इसी के तहत मंदिर में पूजा अर्चना की जा रही है। मंदिर समिति के निदिश नायर का कहना है कि मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। इसके साथ ही नित्य भजनों का आयोजन भी चल रहा है।
फूलों से सजाई जा रही रंगोली
मकरविल्लकू पूजा के तहत मंदिर में फूलों से रंगोली सजाई जा रही है। मकरविल्लकू महापर्व का समापन 15 जनवरी को सूर्य के उत्तरायण होने के साथ होगा। इस दौरान मंदिर में आकर्षक साज सज्जा की जाएगी और दीप आराधना होगी।
Published on:
06 Jan 2024 11:06 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
