Delhi Election Results 2025: दिल्ली विधान सभा (Delhi Assembly Election) चुनावों में भाजपा की ऐतिहासिक जीत की खुशी पूरे एमपी में मनाई जा रही है। आप के आउट और भाजपा के इन होने से खुश प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जहां एमपी समेत देशभर के बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को बधाई दी है। वहीं अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने जीत की खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने दिल्ली में ऐतिहासिक और प्रचंड जीत दर्ज कराई है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की ये जीत मोदी जी के सबका साथ, सबका विश्वास मंत्र का नतीजा है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली जैसे राज्यों में केजरीवाल जैसे झूठे, राहुल गांधी जैसे झूठों ने 15 साल से जो किया… कि आज बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिली।