27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्राइम: महिला की सिर कटी लाश से सनसनी तो लड़के पर तलवार से हमला.. देखें अन्य!

डिलेवरी बॉय पर तलवार से हमला कर 22 हजार लूटे

3 min read
Google source verification
crime

क्राइम: महिला की सिर कटी लाश से सनसनी तो लड़के पर तलवार से हमला.. देखें अन्य!

भोपाल। टीटीनगर थाना क्षेत्र में डिलेवरी बॉय पर दिनदहाड़े तलवार से हमला कर अज्ञात चार बदमाशों ने 22 हजार रुपए लूट लिए। जहांगीराबाद निवासी इमरान खान (30) डिलेवरी बॉय का काम करता है। शनिवार दोपहर करीब 3.30 बजे पंचशील नगर में राहुल नाम के युवक को डिलेवरी देने गया था। राहुल से फोन पर बात हुई तो उन्होंने डिलेवरी बॉय को दुर्गा मंदिर के पास बुलाया।

यहां वह खड़े होकर इंतजार कर रहा था, तभी दो युवक आए और उससे पूछा कि यहां क्यों खड़े हो। इसको लेकर इनके बीच विवाद हो गया, तभी दो और युवक अंदर गली से आ गए और युवक पर तलवार से हमला कर उसके पास रखे 22 हजार रुपए नकदी, एक मोबाइल और दस्तावेज लेकर भाग गए। बाद में डिलेवरी बॉय थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

रेलवे ट्रैक पर महिला की सिर कटी लाश मिली
भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर महिला की सिर कटी लाश मिली। मिसरोद पुलिस को रविवार सुबह करीब 10 बजे सूचना मिली कि डी मार्ट के पीछे रेलवे ट्रैक पर महिला की लाश पड़ी है। पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला का धड़ सिर अलग-अलग पड़ा था। महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए मर्चुरी भेज दिया है।

ट्रेन में महिला के बैग से आठ लाख के जेवर चोरी.
इधर अशोकनगर में ट्रेन में बैठी महिला के हैंडबैग से करीब आठ लाख के सोने के जेवर चोरी हो गए। रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे मायके मुंगावली से जोधपुर-भोपाल ट्रेन में सवार होकर बैरसिया निवासी 30 वर्षीय नेहा पत्नी आशीष सर्राफ अपने घर जा रही थी। नेहा ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर बैठी थी, तभी उसके भाई का गोलू का फोन आया, बात करने के बाद फोन को हैंडबैग में रख लिया, तभी ट्रेन आ गई और वह सीट पर बैठी ही थी कि हैंडबैग की चैन खुली दिखी। बैग खोलकर देखा तो गहनों का डिब्बा गायब था। चोरी गए सोने का वजन 250 ग्राम है। आठ लाख रुपए कीमत बताई जा रही है। डिब्बे में सोने की एक चिकसेट, मंगलसूत्र, लोंग हार, करधनी और भुजबल रखी हुई थी, जो चोरी हो गई।

सरकार भाषणों में किसान हितैषी, जमीन पर नहीं
भोपाल में शिवराज सरकार भाषणों में किसान हितैषी है, जमीन पर नहीं। प्राकृतिक आपदा आने के बाद राज्य में फसलें चौपट होती जा रही हैं और केंद्र मुख्यमंत्री को कृषि कर्मणा अवॉर्ड बांट रही है। आप के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने आरोप लगाया किसानों की फिकर करने का दिखावा करने के बाद सरकार अब किसानों के हक का पैसा भी नहीं बांट रही है। आप ने प्रदेश में किसानों की कर्ज माफी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना रविवार को दूसरे दिन भी जारी रखा।

आप को पुलिस ने दिया नोटिस :
शाहजनी पार्क में धरना दे रहे आम आदमी पार्टी को तलैया पुलिस ने नोटिस जारी किया है। आप के कार्यकर्ताओं को 27 मई तक धरना की अनुमति थी। अवधि समाप्त होने के बाद पुलिस ने नोटिस जारी कर कहा कि धरना स्थल से टेंट सहित अन्य सामान हटा लें नहीं तो कार्रवाई करेगी।

स्कूटी दिलाने को लेकर हुआ विवाद, पत्नी ने दे दी जान
वहीं भोपाल में पति से स्कूटी खरीदने को लेकर हुए विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दानिश नगर निवासी श्वेता पति शैलेंद्र मिश्रा (26) गृहणी थी। पति आईएसओ सर्टिफिकेट जारी करने वाले विभाग में काम करते हैं। रविवार सुबह श्वेता ने स्कूटी खरीदने को कहा। इस पर दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद पति ऑफिस चला गया। करीब 11.45 बजे शैलेंद्र का भतीजा घर आया तो बच्चे बाहर खेल रहे थे और स्वेता का कमरा बंद था।

दरवाजा खटखटाने पर नहीं खुला तो उसने खिडक़ी से झांक कर देखा, जहां श्वेता फंदे पर लटक रही थी। आनन-फानन में लोगों को बुलाया और दरवाजा तोडकऱ फंदे से नीचे उतारा और अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घेाषित कर दिया। मिसरोद थाना प्रभारी संजीव चौकसे ने बताया कि मृतिका के दो बच्चे हैं। आत्महत्या से पहले उसने बच्चों को बाहर भेज दिया और फंदे पर झूल गई। महिला के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले में जांच की जा रही है। आत्महत्या से पहले उसने बच्चों को घर के बाहर खेलने भेज दिया, उसके बाद फंदे पर झूल गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।