
Dengue
यह मच्छरों के काटने से होने वाला वायरल बुखार है। जुलाई से सितंबर माह तक डेंगू का संक्रमण देखा जाता है। कूलर में भरे पानी, घर में खुली टंकी या किसी बाल्टी में कुछ दिनों तक भरे हुए पानी में मच्छर पनपते हैं।
डेंगू के लक्षण
कंपकंपी के साथ या कंपकंपी के बिना बुखार, सिरदर्द, मतली/उल्टी, जोड़ों में दर्द, शरीर में दर्द, आंखों में दर्द और कभी-कभी शरीर पर चकत्ते या खरोंच जैसे निशान। अत्यधिक कमजोरी महसूस होना। आंखों के पीछे तेज सिरदर्द भी इसका मुख्य लक्षण है।
डेंगू के प्रकार
1. साधारण डेंगू: इसमें ठंड लगने के बाद अचानक तेज बुखार चढ़ता है। सिर, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, आंखों के पिछले हिस्से में दर्द होता है। कमजोरी लगना, भूख न लगना, जी मिचलाना, गले में हल्का-सा दर्द होना, शरीर पर लाल-गुलाबी रंग के चकत्ते होना है। यह करीब 5 से 7 दिन तक रहता है।
2. डेंगू हेमरेजिक सिन्ड्रोम : इसमें हाई ग्रेड फीवर के साथ ब्लीडिंग शुरू हो जाती है।
3. डेंगू शॉक सिंड्रोम: इसमें डेंगू हैमरेजिक बुखार के सभी लक्षणों के साथ 'शॉक' की अवस्था लक्षण दिखाई देते हैं। कई बार इस तरह की स्थिति में मल्टीऑर्गन फेल्योर की आशंका रहती है। इसमें लिवर और लंग्स पर असर पड़ सकता है।
इनका रखें ध्यान
इसमें पूर्ण आराम, बुखार के लिए पैरासिटामोल और इलेक्ट्रोलाइट्स के साथ बहुत सारा पानी या तरल पदार्थ लेने की सलाह दी जाती है। तेज बुखार में ठंडे पानी की पट्टी रखें। हल्का खाना पेट भर खाएं। कोई भी दर्द की दवा जैसे एस्पिरिन आदि न लें। जानलेवा हो सकता है।
Published on:
06 Aug 2023 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
