13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: डेंगू से बचने के लिए जरूर अपनाएं ये उपाय

डेंगू से बचने के लिए जरूर अपनाएं ये उपाय

less than 1 minute read
Google source verification
photo6318600786472446297_1.jpg

dengue

- एडीज एजिप्‍टी मच्‍छर दिन के समय संक्रमण फैलाते हैं।

- घर में कूलर, गमले आदि में पानी जमा न रहने दें। रोगी को मच्‍छर के कटाने से बचायें।

- नियमित रूप से मॉस्किटो रिपेलेंट का इस्‍तेमाल करें।

- घर में मच्‍छरों के अधिक होने पर सोने के लिए आपको हर रात मच्‍छरदानी का इस्‍तेमाल जरूर करना चाहिए।

- अगर मरीज को साधारण डेंगू बुखार है तो उसका इलाज व देखभाल घर पर की जा सकती है।

- डॉक्टर की सलाह लेकर पैरासिटामोल (क्रोसिन आदि) ले सकते हैं।

- एस्प्रिन (डिस्प्रिन आदि) बिल्कुल न लें। इनसे प्लेटलेट्स कम हो सकते हैं।

- अगर बुखार 102 डिग्री फॉरेनहाइट से ज्यादा है तो मरीज के शरीर पर पानी की पट्टियां रखें।

- सामान्य रूप से खाना देना जारी रखें। बुखार की हालत में शरीर को और ज्यादा खाने की जरूरत होती है।

- मरीज को आराम करने दें।

- घर में मच्‍छरों के प्रवेश को रोकने के लिए अपनी खिड़की या दरवाजे के पास तुलसी का पौधा लगाये।