
सरकार की बड़ी सौगात : तहसीलदार और नायब तहसीलदारों प्रभारी डिप्टी कलेक्टर बनाया, यहां देखें लिस्ट
मध्य प्रदेश में चुनावी साल में विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे नायब तहसीलदार और तहसीलदारों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश सरकारी की ओर से तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की पदोन्नति वाली मांग को स्वीकार कर लिया है। प्रदेशभर में आंदोलन करने वाले नायब तहसीलदार और तहसीलदारों की मांग पूरी कर दी गई है। प्रदेश के कुल 161 तहसीलदार को सरकार ने प्रभारी डिप्टी कलेक्टर बनाया है।
इसी के साथ साथ मध्य प्रदेश के 170 नायब तहसीलदारों को तहसीलदार के पद का प्रभार सौंपा गया है। वहीं, 139 राजस्व निरीक्षकों को प्रभारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, 80 सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख को यहीं पर प्रभारी नियुक्त किया गया है।
यहां देखें लिस्ट
आपको बता दें कि, इस मांग को लेकर तहसीलदार और नायब तहसीलदार पिछले 4 दिनो से छुट्टी पर चले गए थे। अफसरों के कहने पर नाराज अफसर काम पर लौटे थे। काम पर वापस लौंटने के कुछ दिन बाद आदेश जारी हुए है। साल 1999 से 2008 के बीच के तहसीलदार इस क्राइटेरिया में आ रहे थे, उन्हें प्रमोशन मिला है। वेतन विसंगति, पदोन्नति नायब तहसीलदार को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा देने की मांग को लेकर छुट्टी पर जा कर सांकेतिक प्रदर्शन किया था।
Published on:
26 Mar 2023 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
