
श्याम सिंह तोमर/रूपेश मिश्रा, भोपाल। एमपी में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव जीतने के लिए वोटर्स को रिझाने के लिए दोनों प्रमुख दलों बीजेपी और कांग्रेस के नेता हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। चूंकि कई विख्यात कथा वाचकों के लाखों समर्थक हैं, इनकी कथाओं और कार्यक्रमों में लाखों हजारों लोग जुटते हैं इसलिए नेता इन दिनों कथा कराने में लगे हुए हैं। सबसे ज्यादा डिमांड पंडित धीरेंद्र शास्त्री और पंडित प्रदीप मिश्रा की है जबकि इनके कार्यक्रम बेहद खर्चीले होते हैं।
प्रदेश में धार्मिक आयोजनों, भागवत कथा, श्रीराम कथा, शिव महापुराण कथा जैसे कार्यक्रमों की मानो बाढ़ सी आ गई है। पिछले करीब 6 माहों में प्रदेश के अलग—अलग शहरों में ऐसे सैंकड़ों आयोजन हो चुके हैं। इनमें से अधिकतर बड़े और भव्य कार्यक्रम पंडित धीरेंद्र शास्त्री, पंडित प्रदीप मिश्रा और जया किशोरी के हुए जिनमें लाखों लोग शामिल हुए।
एक से डेढ़ करोड़ रुपए का कार्यक्रम
इन सभी हाईप्रोफाइल प्रवचनकारों और कथावाचकों के कार्यक्रमों में करोड़ों रुपए खर्च होते हैं। बताया जा रहा है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री, पंडित प्रदीप मिश्रा और जया किशोरी के कार्यक्रम बहुत बड़े स्तर पर आयोजित किए जाते हैं। सीहोर क्षेत्र में एक राजनीतिक दल से जुड़े नेता के रिश्तेदार मौजूदा सभी हाईप्रोफाइल प्रवचनकारों के आयोजन करवा चुके हैं। वे इस तरह से चुनाव के लिए जमीन तैयार करने में जुटे हैं। उन्होंने ऐसे आयोजनों में होने वाले खर्च का ब्योरा दिया। ये भी बताया कि किस मद में कितना खर्चा होता है।
पं. धीरेंद्र शास्त्री की कथा में भी 1.50 करोड़ का खर्चा, पं. प्रदीप मिश्रा की कथा के अलग-अलग पैकेज — उनका कहना है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा में भी करीब 1.50 करोड़ का खर्चा आता है। उनका कार्यक्रम अमूमन 5 से 7 दिन का रहता है। इधर सीहोरवाले पंडितजी के रूप में जानेजाते कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा के अलग-अलग कई पैकेज बताए जाते हैं। उनका पैकेज न्यूनतम 1.50 करोड़ रुपए का है। विदुषी जया किशोरी भी एक कार्यक्रम के 9 से 10 लाख रुपए लेती हैं। चैनल पर प्रसारण, पांडाल, साउंड सहित अन्य खर्च अलग से रहते हैं।
कथावाचकों के आयोजन पर इतना खर्च
व्यवस्था- राशि
भक्ति चैनल पर प्रसारण 09 लाख
कथावाचक की दान-दक्षिणा 20-30 लाख
आयोजन स्थल-पांडाल 25-30 लाख
अन्नपूर्णा भोजनालय, प्रसाद 15 लाख
साउंड सिस्टम और स्क्रीन 10-15 लाख
सुरक्षा व्यवस्था 08-10 लाख
अन्य खर्च 05-10 लाख
Updated on:
07 Mar 2023 10:40 am
Published on:
07 Mar 2023 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
