
भोपाल. बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। एक तरफ जहां पंडित धीरेन्द्र शास्त्री भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कह रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उन्हें एक के बाद एक चैलेंज भी मिल रहे हैं। अब सूरत के एक हीरा व्यापारी ने उन्हें चैलेंज देते हुए कहा है कि अगर मेरी चुनौती को स्वीकार करते हैं और अपनी सिद्धि सिद्ध कर देते हैं तो मैं करोड़ों रूपए के हीरे उनके चरणों में समर्पित कर दूंगा।
हीरा व्यापारी का चैलेंज
सूरत के हीरा व्यापारी जनक बाबरिया ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर धीरेंद्र शास्त्री को चैलेंज दिया है। व्यापारी ने कहा है कि बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का दरबार 26-27 मई को सूरत में लगने जा रहा है। मैं चैलेंज करता हूं कि मुझे मंच पर बुलाकर उस दरबार में चमत्कार दिखाएं तो मैं करोड़ों के हीरे उनके चरणों में रख दूंगा। व्यापारी ने आगे कहा कि वो 500-700 कैरेट के हीरे एक पैकेट में लेकर दरबार में जाएंगे अगर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री मंच पर बुलाकर उसे ये बता देंगे कि पैकेट में कितने हीरे हैं तो वो धीरेन्द्र शास्त्री की दिव्य शक्ति को स्वीकार करते हुए करोड़ों के वो हीरे वहीं पर उनके चरणों में समर्पित कर देंगे। बता दें कि हीरा व्यापारी जनक बाबरिया अंधविश्वास विरोधी संस्था से भी जुड़े हुए हैं।
कांग्रेस MLA ने दिया है अल्लाह-हू-अकबर बोलने का चैलेंज
बता दें कि इससे पहले बागेश्वर धाम पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को झारखंड के जामतारा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने भी मंच से अल्लाह-हू-अकबर और या अली का नारा लगाने का चैलेंज दिया है। इतना ही नहीं कांग्रेस विधायक ने पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को झारखंड में कथा करने की भी चुनौती दी है..पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को कांग्रेस MLA का चैलेंज, अल्लाह-हू-अकबर का नारा लगाएं, पढ़ें पूरी खबर
देखें वीडियो- बागेश्वर महाराज की नेट वर्थ जानकर हैरान रह जाएंगे आप
Published on:
18 May 2023 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
