
Fact Check : क्या सचमुच सिंधिया ने पायलट से कहा- भैय्या दिल्ली तक ले चलोगे क्या? ये है सच
भोपाल. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया खासा चर्चा का विषय बनी हुई है। वायरल हो रही तस्वीर में केंद्रीय मंत्री प्लेन से बाहर खड़े होकर पायलट से बात करते नजर आ रहे हैं। अब स्वभाविक सी बात है कि, जब मंत्री बात कर रहे हैं तो वो किसी औचित्य पर ही होगी, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर पर अजीबो गरीब कमेंट करते नजर आ रह हैं। लेकिन, जब पत्रिका द्वारा इस तस्वीर की पड़ताल की गई तो सामने आया कि, संबंधित तस्वीर ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर हैंडल से ही साझा की गई थी। स्वयं अपने टि्वटर हैंडल से साझा की थी।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट हवाई अड्डे पर पहला डोर्नियर – 228 लॉन्च किया। इसी की जानकारी देते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के साथ एक तस्वीर शेयर की और साथ ही पायलट से बात करते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की। हालांकि, कुछ ही देर में ये तस्वीर सोशल मीडिया पर सबसे अधिक शेयर करने वाली तस्वीर बन गई। साथ ही साथ लोगों द्वारा दिए जा रहे रिएक्शन वाली तस्वीर ज्यादा तेजी से वायरल हो गई।
लोग इस तरह सिंधिया की तस्वीर पर ले रहे चुटकी
लोग यूं ले रहे हैं चुटकी : अमित रघुवंशी नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया पायलट से पूछ रहे होंगे कि यह एयरक्राफ्ट कैसा है? पायलट ने जवाब दिया होगा कि अरे सर यह तो भारत में बना है। कुलदीप नागर नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं, ‘ ज्योतिरादित्य सिंधिया पायलट को समझा रहे होंगे कि किनारे किनारे जाना।’
खरगोन में सांप्रदायिक झगड़े के दंगाईयो पर लगातार जारी कार्रवाई, देखें वीडियो
Published on:
14 Apr 2022 01:51 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
