17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार की इस सुविधा का लाखों उठा रहे फायदा, आप भी ऐसे करें इस्तेमाल, यहां पढ़ें पूरी खबर

सरकार लोगों को दे रही है ये बड़ी सुविधा...

3 min read
Google source verification
DigiLocker

DigiLocker

भोपाल। भोपाल स्थित राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में छात्रों को कई बार प्रिंटेट मार्कशीट एवं अन्य दस्तावेज प्राप्त करने के लिए असुविधा का सामना करना पड़ता है। इसके कारण विदेश जाने वाले छात्र-छात्राओं को ट्रांसक्रिप्ट प्राप्त करने के लिए लंबे समय का इंतजार करना पड़ता था। अब ट्रांसक्रिप्ट भी ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा रही है। खास बात यह है कि दस्तावेज का ऑनलाइन सत्यापन भी होने लगा है। इन दोनों के लिए जमा होने वाली 500-500 रुपए की फीस नहीं देनी होगी। बता दें कि विभिन्न दस्तावेज के लिए छात्र-छात्राओं को परेशान होना पड़ता था। जिसके चलते विश्वविद्यालय प्रशासन को ऑनलाइन सिस्टम ( डिजिटल लॉकर ) तैयार करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद डिजिटल अंकसूची कई छात्रों को जारी भी की जा चुकी हैं। अब विवि छात्रों को ऑनलाइन ट्रांसक्रिप्ट की सुविधा भी दे रहा है।

क्या है डिजिटल लॉकर

वैसे तो डिजिटल लॉकर (DigiLocker) के बारे में आप जानते होंगे, हो सकता है आप उन लाखों लोगों में से एक हों जो इसका धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं। यदि आप इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं और इसके बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं तो बता दें कि सरकारी वेबसाइट digilocker.gov.in के मुताबिक, यह एक क्लाउड- आधारित प्लेटफॉर्म है जहां आप दस्तावेंजों और सर्टिफिकेट्स को डिजिटल फॉर्म में स्टोर, शेयर और वेरिफाई कर सकते हैं।

प्रिंट आउट लेकर करें यूज

सरकार ने यह ऑनलाइन सुविधा पिछले साल शुरू की थी। इसको शुरू करने का मकसद आपके निजी और सरकारी दस्तावेजों को सुरक्षित रखने के लिए एक सुरक्षित जगह प्रदान करना था। इसका इस्तेमाल कर आप अपने कागजातों की हार्ड कॉपी अपने साथ रखने से बच सकते हैं और जरूरत पड़ने पर जहां संभव हो सकेगा, इसमें लॉग इन दस्तावेज का प्रिंट आउट लेकर यूज कर सकते हैं।

ऐेसे अपलोड करें डॉक्यूमेंट्स

हाल ही में सरकार के डिजिटल इंडिया @_DigitalIndia ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया जिसमें बताया है कि इसमें आप अपने डॉक्युमेंट्स कैसे अपलोड कर सकते हैं। यहां जानिए पूरे स्टेप... यह है स्टेप बाय स्टेप गाइड :

- अपलोड के बटन पर क्लिक करें और अपनी लोकल ड्राइव से फाइल सेलेक्ट करके 'open' पर क्लिक करें।
- अपलोडिंग शुरू हो जाएगी। डॉक्युमेंट टाइप के मुताबिक अपलोडिंग करनी हो तो 'select doc type' पर क्लिक करें।
- अब आपको ड्रॉप डाउन में डॉक्युमेंट टाइप सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा। जरूरतानुसार डॉक्युमेंट पर क्लिक करें और सेव का बटन दबा दें।
- डॉक्युमेंट अपलोड करते समय फाइल का नाम भी बदला सकता है।

डिजिटल लॉकर में रख सकते हैं ये सर्टिफिकेट

पिछले साल अगस्त में डिजिलॉकर में रजिस्टर 78 लाख से ज्यादा लोग हुए. इसमें आप ड्राइविंग लाइसेंस, किसी भी प्रकार के रजिस्ट्रेशन से संबंधित सर्टिफिकेट, पलूशन सर्टिफिकेट, वोटर आई कार्ड, पैन कार्ड, इनकम टैक्स रिटर्न संबंधित डॉक्युमेंट्स, प्रॉपर्टी टैक्स की रसीद, स्कूल- कॉलेज की मार्कशीट और अन्य सर्टिफिकेट, मकान व जमीन की रजिस्ट्री जैसे जरूरी निजी व सरकारी दस्तावेज आप इसमें रख सकते हैं.

आईडी पासवर्ड रखें गोपनीय

एक बात हमेशा ध्यान रखें कि डिजिटल लॉकर में सभी को सचेत रहने की जरूरत है। इसके लिए लोगों को सलाह दी जाती है कि वे अपने पासवर्ड और लॉगिन आईडी को किसी के साथ भी शेयर न करें। शेयर करने पर यदि कोई गड़बड़ी होती है तो इसकी जिम्मेदारी स्वयं उसी व्यक्ति की होगी।

ऐेसे करें डाउनलोड

डिजिलॉकर ऐप को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्लेस्टोर की सहायता ले सकते है। आप चाहें तो digilocker.gov.in पर जाकर भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद इसमें पहले साइन अप करें। आधार और मोबाइल फ़ोन के ज़रिए रजिस्टर करें। वनटाइम पासवर्ड से पहली बार डिजिलॉकर में जाएं मगर बाद में अपना ख़ुद का पासवर्ड बना लें।