भोपाल

भोपाल एयरपोर्ट पर इस महीने से ‘Digiyatra’ सुविधा, चेहरा पहचानते ही मिलेगी एंट्री

Digiyatra Raja Bhoj airport bhopal Launch: भोपाल के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुरू होने जा रही है Digiyatra सेवा, जुलाई के इसी महीने से डिजिटल चेक-इन, कराना होगा रजिस्ट्रेशन

2 min read
Jul 03, 2025
Digiyatra Bhoj airport Bhopal

Digiyatra Bhopal Airport: राजधानी भोपाल से हवाई यात्रा करने वालों के लिए एक बड़ी सुविधा की शुरुआत होने जा रही है। शहर के राजा भोज एयरपोर्ट पर इसी महीने से DigiYatra सेवा शुरू होने जा रही है। इस तकनीक के तहत अब आपका चेहरा ही आपकी पहचान बनेगा और आपको बोर्डिंग के लिए किसी कागज़ या मोबाइल टिकट की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इस सेवा के शुरू होने से यात्रियों को तेज, पेपरलेस और कॉन्टैक्टलेस एंट्री मिलेगी, जिससे एयरपोर्ट की सुरक्षा और कार्यप्रणाली पहले से और भी बेहतर हो सकेगी।

जानें क्या है Digiyatra

Digiyatra भारत सरकार की एक डिजिटल पहल है, जो हवाई यात्रियों को चेहरे की पहचान के माध्यम से फास्ट, सेफ और पेपरलेस सफर की सुविधा देती है। इसके लिए भारत सरकार ने Digiyatra App लॉन्च किया है। इस माध्यम से डिजिटल सिस्टम बोर्डिंग देखे बिना, किसी भी तरह के ID प्रूफ देखे बिना, केवल आपके चेहरे के माध्यम से ही आप चेक इन कर सकते हैं। यानी अब भोपाल के भोज एयरपोर्ट पर आपका चेहरा ही आपकी पहचान होगा। बता दें कि पहली बार 1 दिसंबर 2022 को ये ऐप लॉन्च किया गया था। पहली बार दिल्ली, वाराणसी और बेंगलुरू एयरपोर्ट से इसकी शुरूआत की गई थी। धीरे-धीरे ये व्यवस्था कई राज्यों के एयरपोर्ट्स पर शुरू की गई। इस महीने से राजधानी भोपाल के भोज एयरपोर्ट पर शुरू होने जा रही है।

DigiYatra के फायदे

-पहचान के लिए चेहरा ही काफी

-लंबी लाइन से मुक्ति

-तेजी से चेक-इन और सिक्योरिटी क्लीयरेंस

-पेपरलेस ट्रैवल एक्सपीरियंस

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

  1. DigiYatra ऐप डाउनलोड करें
  2. अपना आधार कार्ड लिंक करें
  3. सेल्फी अपलोड करें
  4. टिकट और चेहरा ऐप में जोड़ें
  5. एयरपोर्ट पर सीधे Facial Recognition से एंट्री मिलेगी

राजा भोज एयरपोर्ट पर तैयारियां पूरी

भोपाल एयरपोर्ट पर इस सुविधा के लिए गेट्स, कैमरे और सर्वर आदि इंस्टॉल हो चुके हैं। ट्रायल सफल रहा और अब इसे यात्रियों के लिए जुलाई महीने में लाइव किया जाएगा। इस खबर पर क्या है आपकी राय, हमें कमेंट करके जरूर बताएं



Published on:
03 Jul 2025 09:53 am
Also Read
View All

अगली खबर