Ladli behna yojana 26th installment: मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए जुलाई का महीना बड़ी खुशखबरी साथ लाया है। जल्द ही लाडली बहना योजना की 26वीं किस्त जारी होने वाली है। इस बार खास बात यह है कि रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों को विशेष तोहफा मिलने जा रहा है।
मोहन सरकार की घोषणा के मुताबिक, जुलाई में नियमित राशि 1250 रुपए के साथ ही 250 रुपए अतिरिक्त शगुन के रूप में दिए जाएंगे। इस तरह, लाड़ली बहनों के बैंक खातों में दो बार में कुल 1500 रुपये जमा किए जाएंगे।
बता दें कि रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2025) 9 अगस्त 2025 को होने के कारण यह योजना की 26वीं किस्त की ये राशि 10 से 15 जुलाई के बीच कभी भी जारी की जा सकती है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने हाल ही में इंदौर में ऐलान किया था कि दीपावली 2025 से लाड़ली बहना योजना के तहत सभी हितग्राही बहनों को हर माह 1500 रुपए नियमित रूप से दिए जाएंगे। बता दें कि वर्तमान में योजना के तहत 1250 रुपये प्रति माह दिए जा रहे हैं। इसके अलावा, सरकार ने चरणबद्ध तरीके से इस राशि को बढ़ाकर 3000 रुपये प्रति माह करने की योजना बनाई है।
-लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मई 2023 में शुरू की थी।
-इसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनके जीवन स्तर को बेहतर करना है।
-योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं (विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता सहित) को शुरू में 1000 रुपए प्रति माह देने का प्रावधान था। पहली किस्त के रूप में 10 जून 2023 को 1000 रुपए की राशि जारी की गई थी।
-रक्षाबंधन 2023 पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया गया। तब जून 2023 से अब मई 2025 तक 24 किस्तों के माध्यम से लाड़ली बहनों को 28,000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि दी जा चुकी है।
-इसके अलावा अगस्त 2023 और 2024 में रक्षाबंधन के अवसर पर 250 रुपए की विशेष सहायता राशि भी प्रदान की गई थी।
आयु सीमा: 1 जनवरी 1963 के बाद और 1 जनवरी 2000 से पहले जन्मीं मध्य प्रदेश की स्थानीय विवाहित महिलाएं (विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता सहित) इस योजना की पात्र हैं।
आर्थिक सहायता: यदि कोई महिला अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से 1250 रुपए से कम प्राप्त कर रही है, तो उसे 1250 रुपये तक की राशि दी जाएगी।
आय सीमा: परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
आवेदन की आयु: आवेदन वर्ष में 1 जनवरी को महिला की आयु 21 वर्ष पूरी होनी चाहिए और 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।
-जिनके परिवार में कोई इनकम टैक्स देता हो।
-परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में हो (स्थायी, संविदा या पेंशनभोगी)।
-संयुक्त परिवार के पास 5 एकड़ से अधिक कृषि भूमि हो।
-परिवार के पास ट्रैक्टर या चारपहिया वाहन (ट्रैक्टर को छोड़कर) रजिस्टर्ड हो।
-परिवार में कोई वर्तमान या पूर्व सांसद, विधायक, सरकारी बोर्ड/निगम का अध्यक्ष या सदस्य हो।
-परिवार में स्थानीय निकाय का चुना हुआ जनप्रतिनिधि (पंच और उपसरपंच को छोड़कर) हो।
-अन्य सरकारी योजनाओं से 1250 रुपए या अधिक मासिक राशि प्राप्त करने वाली महिलाएं।
लाड़ली बहना योजना ने मध्य प्रदेश की लाखों महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान कर उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला दिया है। रक्षाबंधन और दीपावली जैसे त्योहारों पर अतिरिक्त राशि और नियमित मासिक सहायता से महिलाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाने में मदद मिल रही है।
Updated on:
05 Jul 2025 02:14 pm
Published on:
02 Jul 2025 02:56 pm