
सत्ता भी क्या चीज होती है जब तक कुर्सी रहती है सभी सम्मान करते हैं लेकिन जैसे ही कुर्सी छूटती है तो अपने भी अपमान करने से नहीं चूकते। ऐसा ही कुछ शिवराज सिंह चौहान के साथ भी हुआ है। दरअसल कल तक भाजपा विधायक जिन शिवराज के गुणगान करते थे आज वही शिवराज को लेकर इस तरह की बातें करते हैं जो किसी ने सोची नहीं होंगी। मामला छतरपुर जिले का है जहां मंत्री बनने के कुछ दिन बाद ही राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार का बयान सामने आया है जिसमें वो पूर्व सीएम को लेकर बड़ी बात कहते नजर आ रहे हैं।
मंत्री बनते ही बदले सुर
हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार में राज्यमंत्री बने दिलीप अहिरवार के सुर बदले बदले से नजर आ रहे हैं। दिलीप अहिरवार राज्यमंत्री बनने के बाद बक्सवाह पहुंचे थे जहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने पूर्व सीएम को लेकर ऐसा कुछ डाला जो चर्चाओं का विषय बन गया। दरअसल मीडिया ने जब राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार से सवाल किया कि पूर्व मुख्यमंत्री ने बड़ा मलहरा को गोद लिया था तो मंत्री जी ने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री को देखो, पूर्व को छोड़ो, पूर्व मुख्यमंत्री तो सिर्फ गोद लेते थे करते तो कुछ नहीं थे इसलिए तो ये परिणाम हुआ है। हालांकि इस दौरान उन्होंने शिवराज सिंह चौहान का नाम नहीं लिया।
देखें वीडियो-
चंदला से विधायक हैं दिलीप अहिरवार
बता दें मध्यप्रदेश सरकार में राज्यमंत्री बनाए गए दिलीप अहिरवार चंदला से विधायक हैं। उन्हें बीते दिनों प्रदेश की मोहन सरकार में राज्यमंत्री बने हैं। यहां ये भी बता दें कि विधानसभा चुनाव 2023 में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद जो सरकार बनी है उसमें बड़ा बदलाव हुआ है। करीब 17 साल तक सीएम रहने वाले शिवराज सिंह चौहान को मंत्रिमंडल में भी जगह नहीं मिल पाई है। ऐसे में तरह तरह की चर्चाएं सियासी गलियारों में चल रही हैं और अब राज्यमंत्री का ये बयान उन चर्चाओं को और बढ़ाने का काम कर सकता है।
देखें वीडियो-
Published on:
05 Jan 2024 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
