
Flight Connectivity : राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रविवार से इंडिगो एयरलाइंस ने भोपाल से लखनऊ सीधी उड़ान सेवा शुरू की। पहले दिन भोपाल से 73 यात्री लखनऊ गए, जबकि 78 वापस आए। ये उड़ान हैदराबाद से भोपाल आकर लखनऊ जाएगी और वापसी में इसी रूट से हैदराबाद तक जाएगी। समर शेड्यूल में अहमदाबाद एवं दिल्ली के लिए अतिरिक्त उड़ान सेवा शुरू की जाएगी। इंडिगो एवं एयर इंडिया ने आगरा एवं गोवा के लिए संचालित सेवा को अप्रैल में स्थगित रखने के संकेत दिए हैं।
लखनऊ तक सीधी उड़ान शुरू होने से अयोध्या जाने वाले यात्रियों को काफी राहत होगी। लखनऊ पहुंचकर ढाई घंटे सड़क मार्ग पर गाड़ी चलाकर वह आसानी से अयोध्या पहुंच सकेंगे। लखनऊ से अयोध्या की दूरी सड़क मार्ग से महज डेढ़ घंटे की है। ऐसे में भोपाल से भगवान रामलला के दर्शन भी भक्तों के लिए आसान हो जाएंगे।दोनों शहरों के बीच आने-जाने वाले यात्रियों को अब और सुविधा मिलेगी।
बता दें कि भोपाल और लखनऊ के बीच सीधी फ्लाइट सेवा पिछले चार सालों से बंद थी। दोनों शहरों के बीच चलने वाली फ्लाइट 26 अगस्त 2020 को शुरू हुई थी, लेकिन दो दिन चलने के बाद ही कंपनी ने फ्लाइट को बंद कर दिया था. लेकिन इंडिगों ने फिर से शुरू किया है।
- इंडिगो समर शेड्यूल में दिल्ली के लिए बुध, रविवार शाम अतिरिक्त उड़ान का संचालन करेगी। उड़ान रात 8.15 पर रवाना होगी और 9.40 पर दिल्ली पहुंचेगी।
-इंडिगो हैदराबाद के लिए दो अतिरिक्तत उड़ान का संचालन हफ्ते में तीन दिन करेगी। रविवार बुधवार शनिवार दोपहर 12.45 पर यह उड़ान जाएगी एवं दोपहर 2.50 पर हैदराबाद पहुंचेगी।
-इंडिगो लखनऊ के लिए रविवार बुधवार, सोमवार, शुक्रवार की शाम 5.25 पर उड़ान सेवा की सुविधा देगी, जो 6.50 पर लखनऊ पहुंचेगी।
-अहमदाबाद के लिए संचालित की जा रही दो उड़ानों में से एक अब सुबह रवाना की जाएगी।
Published on:
01 Apr 2024 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
