13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल से दुबई के लिए सीधी उड़ान! एयर इंडिया शुरू करेगी हैदराबाद और बेंगलुरु फ्लाइट

नई उड़ानों की तैयारी जल्द, एयर इंडिया ने डीजीसीएल से मांगी नई उड़ानों की मंजूरी, राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 40 फीसदी बढ़ा पैसेंजर फुटफॉल

2 min read
Google source verification
direct_flight_to_duba.png

हर्ष पचौरी, भोपाल. राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पैसेंजर फुटफॉल में 40 फीसदी का इजाफा हुआ है। आंकड़ों के मुकाबले यात्रियों की बढ़ती संख्या को मैनेज करने नई उड़ानों की शुरुआत की जा रही है। जल्द ही हैदराबाद और बेंगलुरु जाने के लिए जल्द ही एयर इंडिया की उड़ानों की उपलब्धता शुरू हो जाएगी। इतना ही नहीं, भोपाल से दुबई के लिए भी सीधी उड़ान जल्द ही शुरू होने की संभावना है।

एयर इंडिया ने डीजीसीए व विमानन मंत्रालय से हैदराबाद और बेंगलुरु तक सीधी उड़ान सेवा शुरू करने की मंजूरी मांगी है। भोपाल से फिलहाल इंडिगो एयरलाइंस इन शहरों के लिए उड़ानों का संचालन कर रही है। इससे पहले जेट एयरवेज इन शहरों तक सीधी उड़ान भेजती थी। नए साल में भोपाल एयरपोर्ट से विदेश सेवा शुरू करने की तैयारियां भी अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। इमीग्रेशन काउंटर शुरू करने के लिए औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी हैं। डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि एयरपोर्ट का कायाकल्प करने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा सभी योजनाओं को संसाधन एवं फंड उपलब्ध कराए जा रहे हैं। पिछले दिनों मप्र विमानन विभाग के आयुक्त चंद्रमौली शुक्ला से हुई मुलाकात में भोपाल एयरपोर्ट से रीवा के लिए उड़ान शुरू करने के मुद्दे पर भी निर्णय चर्चा हुई है।

दुबई से हो सकती है शुरूआत- भोपाल में इंटरनेशनल उड़ान की शुरूआत दुबई उड़ान से हो सकती है। अभी तक प्रदेश में केवल इंदौर से ही दुबई की उड़ान संचालित है। इसी उड़ान को सप्ताह में एक या दो दिन भोपाल से चलाया जा सकता है। भोपाल के लोग दुबई जाने के लिए या तो इंदौर से जाते हैं या फिर दिल्ली मुंबई से।

ग्रीन, रेड चैनल, एक्स रे मशीनें लगेंगी- इमिग्रेशन काउंटर के लिए जगह आरक्षित कर ली गई है। पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्रालय की इमिग्रेशन सेक्शन एवं नागरिक उड्डयन मंत्रालय की एक टीम की सहमति से कस्टम चैक पोस्ट के लिए भी जगह का प्राविधान कर लिया गया। कस्टम विभाग यहां ग्रीन एवं रेड चैनल बनाएगा। बैगेज एवं बाडी एक्स रे मशीनें स्थापित करने का प्रस्ताव है। एयरपोर्ट अथरिटी ने लाउंज का आधुनिकीकरण करने का निर्णय लिया है।

कार्गो की क्षमता 24 हजार मीट्रिक टन होगी- एयरपोर्ट पर नए कार्गो कॉम्प्लेक्स का काम दिसंबर 2022 में पूरा कर जनवरी से उसकी शुरुआत करने की डेडलाइन तय हुई है। इसके बनते ही एयरपोर्ट पर कार्गो की क्षमता 23900 मीट्रिक टन हो जाएगी। अभी करीब 8 हजार मीट्रिक टन क्षमता के साथ कार्गो हैंडल होता है।