
Indore airport
भोपाल। राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रीजनल कनेक्टिविटी प्लानिंग के तहत जबलपुर, ग्वालियर उज्जैन जैसे शहरों की अनदेखी की गई है। डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन को भेजे गए प्रस्ताव में इंदौर की फ्लाईबिग एयरलाइंस ने रीवा एवं दतिया तक सीधी कनेक्टिविटी उड़ान शुरू करने की अनुमति मांगी है। इंदौर की फ्लायबिग एयरलाइंस कंपनी 90 सीटर छोटा विमान चलाने की तैयारी कर रही है।
हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने फ्लाईबिग कंपनी को रीवा एवं दतिया में बन रही नई एयर स्ट्रिप का इस्तेमाल करने का ऑफर दिया था। इधर जबलपुर ग्वालियर उज्जैन जैसे शहरों की कनेक्टिविटी नहीं मिलने से हवाई यात्रियों में निराशा का माहौल है।
जबलपुर की सेवा पहले मिलती थी
भोपाल से जबलपुर के लिए स्पाइसजेट कंपनी ने अपना छोटा विमान शुरू किया था। भोपाल से जबलपुर होकर रायपुर तक जाने वाली इस उड़ान को बेहतर ट्रैफिक भी मिल रहा था। इसके बावजूद कंपनी ने अन्य रूट पर फ्लाइट को डाइवर्ट कर जबलपुर सुविधा को बंद कर दिया। इसी प्रकार रायपुर उड़ान भी बंद कर दी गई है।
Published on:
18 Feb 2024 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
