31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑनलाइन क्लास: घर छोड़कर भागा स्टूडेंट, बच्चों के सामने चला दी गंदी मूवी

स्कूलों में ऑफलाइन क्लास की जगह ऑनलाइन क्लास

2 min read
Google source verification
online.png

भोपाल. कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. तीसरी लहर बच्चों पर सबसे ज्यादा असर कर रही है. इसलिए बच्चों को सुरक्षित रखने की चिंता भी लगातार बढ़ रही है. ऐसे में मध्यप्रदेश सरकार ने भी अन्य कई राज्यों की तरह स्कूल बंद करने की घोषणा कर दी है. अब स्कूलों में ऑफलाइन क्लास की जगह ऑनलाइन क्लास लगाने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि ऑनलाइन पढ़ाई की अपनी दिक्कतें और खतरे हैं जोकि समय—समय पर सामने भी आए हैं.

कोरोना काल में देश में जब स्कूल बंद कर दिए गए तो ऑनलाइन पढ़ाई प्रारंभ हुई. देशभर में पहली बार ऑनलाइन क्लासेस लगने लगीं. स्टूडेंट अपने स्कूल के क्लासरूम की बजाए घर पर ही अपने मोबाइल या लेपटाप पर पढ़ाई करने लगे. इससे पहले कभी मोबाइल या लेपटाप पर लाइव क्लासेस नहीं लगीं थीं सो कई परेशानियां भी खड़ी होने लगीं. मुंबई के एक कालेज की ऑनलाइन क्लास में पोर्न मूवी चल गई वहीं सोहागपुर, सूरत और वडोदरा के बच्चे घबराकर घर से ही भाग गए. ऑनलाइन क्लास से संबंधित एक घटना मध्यप्रदेश में भी हुई जिससे समूचा शिक्षक जगत शर्मसार हो उठा था.

यह भी पढ़ें : कोरोना के कारण कर्मचारियों की आफत, छुट्टी पर लगी रोक

टीचर ने ऑनलाइन क्लास में शेयर कर दिया गंदा वीडियो, मच गया था हड़कंप
प्रदेश के रीवा जिले में एक टीचर ने स्कूल के सोशल मीडिया ग्रुप में अश्लील वीडियो भेज दिया. यहां के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल के टीचर ने यह गंदी हरकत की थी. टीचर ने पांचवीं क्लास के whatsapp ग्रुप पर अश्लील वीडियो साइट का लिंक पोस्ट कर दिया. हालांकि बाद में टीचर ने माफी मांग ली लेकिन इस घटना से शैक्षणिक जगत में हड़कंप मच गया.

जिस whatsapp ग्रुप पर पोर्न वीडियो का लिंक पोस्ट किया गया था उस ग्रुप में 28 स्कूलों की 65 महिला टीचर भी जुड़ी थीं. ग्रुप में 180 विद्यार्थी जुड़े थे जिनमें छात्राएं भी थीं. इसके अलावा बच्चों के अभिवावक भी जुड़े थे. लिंक को क्लिक करते ही अश्लील वीडियो चलने शुरू हो गए. शिक्षकों और बच्चों के अभिवावकों ने वरिष्ठ अधिकारियों से इसकी शिकायत की तब यह मामला उजागर हुआ. टीचर ने यह शर्मनाक काम 20 नवबंर 2021 को किया था. ये लिंक जिस समय पोस्ट किया गया था जब बच्चे पढ़ाई में लगे थे.

प्रदेश के खंडवा जिले और ग्वालियर के स्कूलों में भी हुईं घटनाएं, खतरा बरकरार
ऐसी घटनाएं प्रदेश के खंडवा जिले और ग्वालियर के स्कूलों में भी हुईं. हालांकि प्रदेश में 14 जनवरी के पहले भी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ क्लास लगाने के निर्देश थे और ऑनलाइन क्लास लगाने के निर्देश थे लेकिन अब स्कूल पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं. ऑनलाइन क्लास का तानाबाना कुछ ऐसा है कि बच्चों के समक्ष कुछ भी असामान्य घट सकता है.