
(फोटो सोर्स: पत्रिका)
MP News:एमपी के भोपाल शहर में जर्जर मकानों को लेकर जिला प्रशासन की सख्ती जारी है। जवाहर चौक के पास स्थित सुनहरी बाग में छह बहुमंजिला इमारतों के 78 फ्लैट्स को प्रशासन ने बीते दिनों अति जर्जर घोषित किया था। वहीं बीते दिन दो इमारतों पर बुलडोजर चलाकर तोड़ा गया। बाकी बची चार इमारतों को खाली कराने के लिए तीन दिन की अंतिम मोहलत दी गई है।
रहवासियों को निर्देशित किया गया है कि वे इस समयावधि में अपने सामान को व्यवस्थित रूप से निकाल लें। प्रशासन ने इन लोगों की सहायता के लिए तीन सामुदायिक भवन भी खोले है, जहां वे अस्थायी तौर पर अपना सामान रख सकते है।
एसडीएम अर्चना शर्मा ने बताया कि प्रशासन किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं चाहता, इसलिए पहले ही रहवासियों को सूचित कर दिया था। इमारतें इतनी जर्जर हो चुकी हैं किसी भी समय हादसा हो सकता था। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि बचे हुए फ्लैट्स में अब कोई भी रात्रि विश्राम नहीं कर सकेगा। इन इमारतों पर सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए गए हैं। ताकि कोई व्यक्ति दोबारा प्रवेश न कर सके।
राजधानी भोपाल में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। यहां बड़ा तालाब का जलस्तर बढ़ गया है। गली-मोहल्लों में भी पानी भरना शुरु हो गया है। बीते दिनों पहले ही टीटी नगर में जिस बिल्डिंग का हिस्सा गिरने से 32 साल के युवक की मौत हुई, वह करीब 10 साल पहले ही जर्जर घोषित हो चुकी है और इन्हें खाली भी कराया जा चुका है।
बावजूद इनमें अब भी लगभग 200 परिवार अवैध तरीके से रह रहे हैं। यहां भी जेसीबी की मदद से जर्जर हिस्से को ढहाने का काम शुरू हो गया। जिससे किसी भी प्रकार की जनहानी न हो सके।
Published on:
02 Jul 2025 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
बर्खास्तगी के बाद 13 साल से घर में थे पिता, वर्ल्ड चेंपियन क्रिकेटर बेटी ने फिर लगवा दी सरकारी नौकरी

