3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्रिमंडल विस्तार के बाद नए मंत्रियों में विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्या मिला

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के तीनों नए मंत्रियों में बांटे विभाग।

2 min read
Google source verification
bhopal.jpg

भोपाल. मध्यप्रदेश में हाल ही में हुए शिवराज कैबिनेट विस्तार के बाद बनाए गए तीन नए मंत्रियों में विभाग सौंप दिए गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन की शाम यानी बुधवार को तीनों नए मंत्रियों को उनके विभाग का दायित्व सौंपा। बता दें कि मध्यप्रदेश में बीते लंबे समय से चली आ रही मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बाद बीते दिनों 26 अगस्त को मंत्रिमंडल विस्तार किया गया था और गौरीशंकर बिसेन, राजेन्द्र शुक्ल व राहुल लोधी को शिवराज कैबिनेट की शपथ दिलाई गई थी।

नए मंत्रियों में विभागों का बंटवारा
गौरीशंकर बिसेन- मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री बनाए गए गौरीशंकर बिसेन को नर्मदा घाटी विकास का दायित्व सौंपा गया है। गौरीशंकर बिसेन पहले भी मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं। बालाघाट से विधायक गौरीशंकर बिसेन पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष भी हैं।

राजेन्द्र शुक्ल- विंध्य की रीवा सीट से विधायक राजेन्द्र शुक्ल को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। राजेन्द्र शुक्ल इससे पहले भी मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं।

राहुल लोधी- पूर्व सीएम उमा भारती के भतीजे और खरगापुर से विधायक राहुल लोधी को राज्यमंत्री बनाया गया है और उन्हें कुटीर एवं कुटीर एवं ग्रामोद्योग (स्वतंत्र प्रभार) व वन की जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें- चुनाव से पहले भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार को घेरा, मंत्रिमंडल विस्तार को बता दिया गलत

पूर्व मंत्री ने मंत्रिमंडल विस्तार पर उठाए सवाल
बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले हुए इस मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। अजय विश्नोई ने साफ साफ कहा है कि वो मंत्री पद की दौड़ में नहीं थे, इसलिए उन्हें शिवराज मंत्रिमंडल में जगह न मिलने पर बिल्कुल भी अफसोस नहीं है। वहीं, जिन लोगों को मात्र डेढ़ महीने के कार्यकाल के लिए मंत्री बनाया गया है, उनके सामने बड़ा संकट ये है कि, वो शेष बचे डेढ़ महीने में काम क्या कर पाएंगे ?विधायक अजय विश्नोई ने कहा कि, उनका मानना है कि चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इसलिए नए मंत्रियों को काम करने का मौका नहीं मिल सकेगा। मात्र डेढ़ महीने में नए मंत्री क्या कर पाएंगे।

देखें वीडियो- अजय विश्नोई ने मंत्रिमंडल विस्तार पर उठाए सवाल