
भोपाल. लंदन में रहकर पढ़ाई कर रही मध्यप्रदेश की एक बेटी ने ट्विटर के जरिए सीएम शिवराज और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से पिता की जान बचाने की गुहार लगाई है। युवती के पिता शराब ठेकेदार हैं और उसने सीएम शिवराज और गृहमंत्री को लिखे ट्वीट में पिता को आबकारी विभाग के अफसरों से जान का खतरा होने की बात लिखी है। युवती ने सीएम और गृहमंत्री को लिखे पत्र को सोशल मीडिया पर भी वायरल किया है।
सीएम शिवराज को भेजा ट्वीट
लंदन में रहकर पढ़ाई करने वाली दिव्या असुदानी ने सीएम शिवराज को जो ट्वीट किया है उसमें उन्होंने लिखा कि प्रिय @ChouhanShivraj मामाजी, इस भांजी की गुहार सुन लीजिए और मेरे पिताजी को भ्रष्टाचारी कंस रूपी अधिकारियों से बचा लीजिए
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को भी किया ट्वीट
दिव्या ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को भी ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि @drnarottammisra
जी मेरे पिता जी किशन असुदानी भोपाल में शराब व्यापारी है, उन्हें कुछ अधिकारियों से जान का खतरा है। आदरणीय गृहमंत्री जी विन्रम निवेदन है कि पिता जी को सुरक्षा मुहैया करा दीजिए और षड़यंत्रकारियो पर कठोर कार्यवाही कीजिए।
आबकारी अधिकारी पर गंभीर आरोप
लंदन में पढ़ने वाली दिव्या असुदानी ने अपने पत्र में लिखा है कि मेरे पिता किशन असुदानी भोपाल के बैरागढ़ के शराब ठेकेदार हैं जिन्होंने कुछ दिन पहले भोपाल और रायसेन की यात्रा के दौरान अवैध शराब से भरे ट्रक की सूचना पुलिस को दी थी और पुलिस ने उनकी सूचना पर लाखों रुपए की अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ा था। पिता अवैध शराब के इस मामले में मुख्य गवाह भी हैं जिसके कारण उन्हें आबकारी निरीक्षक विवेक त्रिपाठी लगातार धमकी दे रहे हैं और झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। धमकियों के कारण मेरा परिवार और मैं खुद काफी परेशान हूं और पढ़ाई पर भी ध्यान नहीं दे पा रही हूं, आपसे निवेदन है कि आप मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करते हुए मेरे परिवार को सुरक्षा प्रदान कराएं।
Published on:
04 Nov 2020 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
