26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल के डॉक्टर्स ने 8 घंटे में जोड़ दिया कटा हुआ हाथ, 10 दिन में ही फिर से चलने लगीं पूरी उंगलियां

एमपी की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल के डॉक्टर्स ने कमाल कर दिखाया है। अस्पताल के तीन विभागों के डॉक्टर्स ने मिलकर कटा हुआ हाथ जोड़ दिया है। डॉक्टरों को आठ घंटे की सर्जरी के बाद ये सफलता मिली।

less than 1 minute read
Google source verification
hand.png

भोपाल के हमीदिया अस्पताल के डॉक्टर्स ने कमाल कर दिखाया

भोपाल. एमपी की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल के डॉक्टर्स ने कमाल कर दिखाया है। अस्पताल के तीन विभागों के डॉक्टर्स ने मिलकर कटा हुआ हाथ जोड़ दिया है। डॉक्टरों को आठ घंटे की सर्जरी के बाद ये सफलता मिली।

विदिशा के 50 वर्षीय हल्के कुशवाह का करीब एक माह पहले दोपहर तीन बजे आरा मशीन पर काम करते वक्त कलाई के पास से हाथ कट गया था। इसके चलते हड्डी, नसों समेत 90 फीसदी हिस्सा अलग होकर लटक गया था। उनके साथ काम करने वाले कर्मचारी तत्काल उन्हें विदिशा जिला अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत हमीदिया अस्पताल रैफर किया गया था।

हमीदिया अस्पताल में डॉक्टर्स ने हालत गंभीर देखी तो उसी रात 8 बजे ऑपरेशन चालू कर दिया। प्लास्टिक सर्जरी, निश्चेतना और अस्थिरोग विभाग के चिकित्सकों ने टीम के साथ हाथ जोडऩे का ऑपरेशन किया जो सुबह चार बजे तक चला।

...और जुड़ गया हाथ
सर्जरी के बाद मरीज को पोस्ट ऑपरेटिव आइसीयू में रखा गया। यहां उसकी लगभग एक सप्ताह तक निगरानी की गई। घटना के वक्त 90 फीसदी तक कटा हाथ अब लगभग सामान्य हाथ की तरह होता नजर आया, उंगलियां भी चल रही थीं।

डॉ. अरुण भटनागर, डॉ. हरिशंकर सिंह, डॉ. अंबर यादव, डॉ. सौम्य अग्रवाल, डॉ. आशीष लूथरा और डॉ. रूचि, डॉ. संदीप राठौर, डॉ. दिवस और डॉ. स्वप्नेश, डॉ. संतोष मिश्रा, डॉ. ब्रजेन्द, डॉ. अतुल और डॉ. वरुण की टीम ने ये कमाल किया।

मरीज के पास आयुष्मान कार्ड नहीं था। साथ ही मरीज का कोई रिश्तेदार भी मौजूद नहीं था। इसको देखते हुए जीएमसी डीन डॉ. अरविंद राय ने मरीज के लिए इमरजेंसी ओटी और सर्जरी जरूरी सामान व दवाइयां उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किये जिससे मरीज को समय रहते इलाज मिल सका।