31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: राजधानी में आवारा कुत्ते का मासूम पर हमला, जिसने भी देखा दहल गया

राजधानी में आवारा कुत्ते का मासूम पर हमला, जिसने भी देखा दहल गया...

6 min read
Google source verification
Dog attack

भोपाल@नीलेंद्र पटेल की रिपोर्ट...

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कुत्तों का आतंक इस कदर छाया हुआ है कि इन दिनों लोग कई इलाकों में घर से बाहर निकलने में भी डरने लगे हैं।

पिछले दिनों कुत्तों का शिकार हुए लोगों के बाद नगर निगम ने थोड़ी बहुत कार्रवाई भी की, लेकिन इसके बाद फिर से शहर में कुत्तों का आतंक बढ़ गया है।

वहीं लोगों का आरोप है कि कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद इस ओर जिम्मेदारों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में उन्हें खौफ में जीने को मजबूर होना पड़ रहा है।

इन्हीं सब बातों के बीच शहर में कुत्तों के हिसंक होने का एक रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जिसे देखने के बाद एक बार फिर शहर में लोगों की सुरक्षा को लेकर प्रश्न खड़े होने शुरू हो गए हैं।

ये है पूरा मामला...
दरअसल 2 व 3 मई की रात के दरमियान रात करीब 1 बजे एक कुत्ते ने एक मासूम पर अचानक हमला कर दिया जिसमें वह बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया। अब इस पूरे हमले का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है।

वीडियो के अनुसार बच्चा रात में कहीं बाहर से आ रहा है कि तभी एक कुत्ता सामने से दौड़कर आते हुए उस पर लपक जाता है। कुत्ता सीधे उसके चेहरे पर वार करता है। जिसके चलते बालक सड़क पर गिर जाता है।

जिसके बाद थोड़ी देर तक कुत्ता बच्चे को घसीटता है। लेकिन बच्चे द्वारा लगातार अपने बचाव की कोशिश के चलते कुत्ता थोड़ी देर के लिए उसका छोड़ता है।

इसी दौरान बच्चा घिसटते हुए सड़क पर पिछे को खिसक जाता है, और खड़े होते ही घर को दौड़ लगाकर अपनी जान बचाता दिखता है।

यह पूरा मामला पूराने शहर के फतेहगढ़ क्षेत्र का है, जहां 2 व 3 मई की दरमियानी रात एक आवारा कुत्ते ने मासूम फहद पर हमला कर उसे नोचा। हमले से मासूम के चेहरे पर कई घाव आ गए।

वहीं इस कुत्ते का हमला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसमें साफ दिखता है कि मासूम ने कैसे भागकर अपनी जान बचाई।

ऐसे समझें कुत्तों का आतंक...
अभी कुछ दिन पहले ही हबीबगंज थाना क्षेत्र में घर के बाहर खेल रहे एक बच्चे को कुत्ते ने काट लिया। जिससे उसके पैर में जख्म के निशान बन गए हैं। पुलिस ने कुत्ता मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार नूतन मार्केट निवासी आठ वर्षीय आर्यन मेहरा गुरुवार को घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान पड़ोस की रजनी पाल अपना कुत्ता लेकर जा रही थी। जैसे ही कुत्ता बच्चे के पास पहुंचा उसने उसे काट दिया।

दिनों दिन बढ़ा रहा आतंक
भोपाल में कुत्तों का आतंक इतना बढ़ गया है की आज भोपाल के अधिक्कतर इलाकों में कुत्तों से लोग परेशान है।

रात के समय घर जा रहे लोगों को कुत्तों का सामना करना पड़ता है। जो की काफी खौपनाक मंजर होता है। मामले को गंभीरता से लिया जाए तो आज राजधानी के सभी क्षेत्रों में कुत्तों के द्वारा लोगों को दौड़ाने की सूचनाऐं सामने आती रहती है।

गाड़ियों के पीछे भागते हैं कुत्ते
इस मामले में यह बात सामने आई है जिसमें कुत्ते गाड़ी चालकों के पीछे भागते दिखाई पड़ते हैं। मुख्य रुप से कुत्ते वाहन चालकों को ही निशाने पर लेते हैं। वहीं लोगों से मिलि जानकारी के अनुसार जब भी वे रात के समय घर आते हैं या कहीं जाते हैं तो कुत्तों घात लगा कर बैठे होते हैं औऱ फिर गाड़ीयों के पीछे भागने लगते हैं जो की कुत्तों के लिए एक खेल न हो कर उनकी आक्रमकता होती है।

वीडियो आ चुके हैं सामने..
इस मामले को राजधानी के कुछ युवकों ने ब़ड़ी संजिंदगी से लेते हुए इस पर रात में घुम कर एक वीडियो बनाया। जिसमें वे भोपाल के सभी मुख्य तथा इंटिरियर मार्गों पर गए। उन्हे रात में राजधानी के सभी क्षेत्रों में कुत्तों के दौड़ाने का मामला सामने आया। उनका सभी क्षेत्रों में कुत्तों के द्वारा आक्रामक रूप से पीछा किया गया।

बच्चों का स्कूल जाना भी मुश्किल...
इससे पहले फरवरी में भी कुत्तों द्वारा स्कूल जा रहे बच्चों पर हमला किया जा चुका है। दरअसल कृष्णा नगर के हर घर की एक कहानी आम है। यहां की आबादी आवारा कुत्तों से परेशान है। रहवासी रात 10 बजे के बाद घर से बाहर नहीं निकलते। सबसे ज्यादा जान का खतरा स्कूली बच्चों को रहता है।

परिजन डर के मारे कई बार उन्हें स्कूल तक नहीं भेजते हैं। कई परिजन अपने बच्चों को हाथ में डंडा लेकर स्कूल छोडऩे जाते हैं।

दरअसल, आवारा कुत्ते इतने खूंखार हो गए हैं कि गली में खेल रहे बच्चों को लपक लेते हैं। रहवासियों का कहना है कि यहां से अवारा कुत्तों को पकड़कर शहर से बाहर किया जाए, ताकि फिर किसी को शिकार न बना सकें।


एक महीने में आठ को काटा
आवारा कुत्तों ने एक महीने में आठ लोगों को काटा है। यहां के रहवासी १० साल से इन कुत्तों के आतंक से जूझ रहे हैं। उन्होंने नगर निगम में शिकायत की, जिसपर अमला एक-दो कुत्ते पकड़कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर लेता है। डेढ़ साल के मासूम रजा की मौत के बाद गुरुवार को भी निगम की टीम पहुंची और चार कुत्ते पकड़कर लौट गई।

गोश्त और हड्डियां बड़ी वजह
रहवासियों ने बताया कि कृष्णा नगर के नाले में आस-पास के लोग सड़ा गोश्त और हड्डियां फेंकते हैं, जिसके लिए करीब 80 कुत्ते झुंड में मौजूद रहते हैं। नाले में कुछ खाने को नहीं मिले तो वे गलियों में घुस जाते हैं। यहां घर में बंधे बकरे और मुर्गी तक खींचकर ले जाते हैं। काई बच्चा अकेले मिल जाए तो झपट्टा मार देते हैं।

अकेले आने में डर लगता है : अफसा खान
मैं तीसरी में पढ़ती हूं। जब हम स्कूल जाते हैं, तब कुत्ते लपकते हैं। स्कूल तक दादा छोड़ देते हैं, लेकिन वहां से अकेले आने में काफी डर लगता है। मैं कई बार मैं रास्ते से आते-जाते लोगों से पुलिया पार कराने के लिए बोलती हूं। एक दिन कुत्ते मेरी बहन पर भी लपके थे, उस दिन दादा ने बचा लिया।

पहला ख्याल कुत्ते के काटने का ही आता है : जीनत
दो दिन पहले ही मेरी भतीजी को कुत्ते ने नोंच दिया था। इसमें वो बुरी तरह जख्मी हो गई थी। निगम के अधिकारी से कई बार शिकायत की, लेकिन हमारी कोई सुनने वाला नहीं है। हमें बच्चों पर 24 घंटे नजर रखना पड़ता है। स्कूल से आने में अगर देरी हो जाती है, तो पहला खयाल कुत्ते के काटने का ही जाता है। हम लोगों की बड़ी परेशानी है, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

जिस नाले में कुत्ते रहते हैं, उस पर एक लोहे का पुल बना है। इस पुल पर जाली नहीं है। इस कारण कुत्ते आसानी से गली में घुस जाते हैं। क्षेत्र के शाहरुख ने बताया कि जाली नहीं होने के कारण कई बच्चों के इसमें गिरने का भी डर लगा रहता है।

नगर निगम को नोटिस
मासूम रजा की मौत के मामले में मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने शुक्रवार को नगर निगम कमिश्नर को नोटिस जारी किया। आयोग सदस्य ब्रजेश चौहान ने बताया कि यह घटना काफी भयावह है। नोटिस में जानकारी मांगी है कि आवारा पशुओं की तेजी से बढ़ती संख्या को रोकने के लिए नगर निगम क्या-क्या कार्य कर रहा है। निगम को सात दिनों में जवाब देना है। साथ ही कहा गया है कि सक्षम अधिकारी उपस्थित होकर आवारा पशुओं की वृद्धि रोकने का प्लान प्रस्तुत करें।