31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

90 किमी साइकिलिंग, 1900 मीटर तैराकी और 21 किमी दौड़, दो बच्चों की मां ने दिखाया कमाल

डॉ. प्रिया भावे चित्तावर का आयरनमैन चैम्पियनशिप में कमाल,पांच महीने पहले बड़ा तालाब में सीखी थी तैराकी

2 min read
Google source verification
priya_iron_lady.png

Dr. Priya Bhave Chittawar

मुकेश विश्वकर्मा, भोपाल. डर के आगे जीत है। इस बात को चरितार्थ किया है शहर की डॉ. प्रिया भावे चित्तावर ने। उन्होंने गोवा में आयोजित दुनिया की सबसे बड़ी आयरनमैन चैंपियनशिप में देश-विदेश के 1600 से ज्यादा प्रतिभागियों को पीछे कर यह खिताब जीता। भावे ने 1900 मीटर तैराकी 90 किमी साइकिलिंग और 21 किमी की दौड़ आयरनमैन के तीनों टास्क को पूरा किया। ऐसा करने वाली वह मप्र की दूसरी और पेशेवर डॉक्टर के रूप में प्रदेश की पहली महिला बन गई हैं। चार साल पहले भोपाल की आर्मी से रिटायर्ड पूनम जोशी ने आयरनमैन खिताब हासिल किया था। भोपाल से 12 प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया था।

तैराकी नहीं आती थी, पानी से डर लगता था
45 साल की प्रिया के अनुसार वह सुबह चार बजे उठकर तैयारी करती थी। स्मार्टवॉच की मदद से दौड़, हार्टडेटा, साइकिल की स्पीड के हिसाब से वर्कआउट करती थीं। उन्हें तैराकी नहीं आती थी। पानी से डर लगता था। जुलाई में तैराकी सीखी। बड़ा तालाब में 1900 मीटर की तैराकी का अभ्यास किया। फिर जाकर 57 मिनट में तैराकी का टास्क पूरा किया।

संतानहीन कपल्स से प्रेरणा
डॉ. प्रिया के दो बच्चे हैं। 19 साल का बेटा बेंगलुरु में पढ़ाई कर रहा है। छोटा बेटा स्कूल में है। रिप्रोडक्ट मेडिसिन एक्सपर्ट डॉ. प्रिया संतानहीनता वाले कपल्स का इलाज करती हैं। वे कहती हैं चैंपियनशिप के लिए संतानहीन कपल्स को याद कर अपने अंदर हिम्मत जुटाई। बच्चों के लिए सालों दर्द सहने वाली तमाम महिलाओं से उन्हें प्रेरणा मिली।

स्कूल और कॉलेज में खेल से दूर रहीं
डॉक्टरी की पढ़ाई का दबाव होने के नाते कभी स्पोर्ट्स एक्टिविटीज में भाग नहीं लिया। हमेशा खेल से दूर रहीं। तीन साल पहले अभिनेता मिलिंद सोमन ने जब आयरमैन कंपलीट किया तब उनसे प्रेरणा मिली। फिर तीनों एक्टिविटीज सीखी। भोपाल में साइकिलिंग से 200 किमी तक की राइडिंग की। वन विहार में दौड़ लगाई और हिल्स में साइकिलिंग व दौड़ने की प्रैक्टिस की।